केआरके के पिटारे से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आमिर खान, अजय देवगन की सिंघम अगेन पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस के मैदान में सिंघम अगेन और भूल भुलैया-3 की टक्कर हुई. दोनों ही फिल्मों ने कमाई के मामले में एक दूसरे को अच्छा कॉम्पिटीशन दिया. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना था कि इन दो बड़ी फिल्मों को एक साथ रिलीज नहीं होना चाहिए था. इससे दोनों ही फिल्मों को नुकसान हुआ. पहले तो ये बातें दबे पांव ही हो रही थीं लेकिन इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो आ गया. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका सा मच गया. ये वीडियो केआरके ने शेयर किया. इस वीडियो में आमिर खान फिल्म मेकर अनीस बज्मी से कहते हैं सिंघम अगेन वालो ने भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती करदी.
ये वीडियो शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, आमिर ने अनीस बज्मी से कहा सिंघम अगेन वालों ने भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती करदी. जबकि वो खुद को अजय देवगन और करीना कपूर का दोस्त बताते हैं. अब केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर एक ने कमेंट किया, चुगली करते पकड़े गए. एक ने लिखा, सही कहा, कार्तिक आर्यन वर्सेज नेपो गैंग. एक ने तारीफ में लिखा, लेकिन हकीकत ये है कि भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को हरा दिया. एक ने लिखा, सही कह रहा है, गलती तो हुई है.
Amir Khan told to director Anees Bazmee:- Singham Again Waalon Ne Bhool Bhulaiyaa Se Takkar Lekar Galti Kardi.
While he calls himself good friend of @ajaydevgn and Kareena Kapoor. pic.twitter.com/jR2mQ68DvY
— KRK (@kamaalrkhan) November 17, 2024
बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही रिपोर्ट
भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन में 231 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. वहीं सिंघम अगेन एक करोड़ से पीछे रह गई है. इस फिल्म ने 230 करोड़ की कमाई की.
NDTV India – Latest
More Stories
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बेघर हुआ एक और कंटेस्टेंट! क्या ये 3 बन गए शो के फाइनलिस्ट?
वह महा-मवाली है, हमने मारकर भगा दिया… जानिए ‘IIT बाबा’ अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
नेटफ्लिक्स पर आई 112 मिनट की वो फिल्म जिसके आगे फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड, कहानी ऐसी इमरजेंसी, आजाद लगेंगी पानी कम