अब एक बार फिर आदर्श पाल गुर्जर आम आदमी पार्टी में वापस आ गए हैं और इनको पार्टी ने जगाधरी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी की ओर से केवल एक आखिरी सीट जगाधरी बची थी और पार्टी ने अब इस पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जगाधरी सीट से आम आदमी पार्टी ने आदर्श पाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आदर्श पाल गुर्जर पहले आम आदमी पार्टी में ही थे लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद वह कांग्रेस में चले गए थे.
अब एक बार फिर आदर्श पाल गुर्जर आम आदमी पार्टी में वापस आ गए हैं और इनको पार्टी ने जगाधरी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आदर्श पाल गुर्जर ने 2019 का विधानसभा चुनाव जगाधरी से बीएसपी के टिकट पर लड़ा था और 48 हजार वोट हासिल किए थे. साथ ही आम आदमी पार्टी ने नूह और नारनौंद की सीट पर भी अपने उम्मीदवार को बदल दिया है.
बता दें कि आज हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और ऐसे में सभी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ चुकी है. आम आदमी पार्टी ने बुधवार रात तक 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसके बाद गुरुवार को पार्टी ने आखिरी सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी.
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी