दीवाली सेलिब्रेशन पूरे देश में देखने को मिला. वहीं सेलेब्स की पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई, जिन्हें स्टार्स और उनके चाहने वालों ने शेयर किया.
दीवाली सेलिब्रेशन पूरे देश में देखने को मिला. वहीं सेलेब्स की पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई, जिन्हें स्टार्स और उनके चाहने वालों ने शेयर किया. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फैंस के दीवाली पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में पूरी फैमिली के साथ राहा कपूर आरती करती हुई नजर आ रही हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट ने लेटेस्ट पोस्ट में 7 तस्वीरें शेयर की, जिसमें से पहली में पति रणबीर कपूर और राहा के साथ आलिया भट्ट आरती करती हुई नजर आ रही हैं. दूसरे फोटो में वह बहन शाहीन के साथ दिख रही हैं. तीसरे फोटो में राहा को गोद में लिए रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में घर और अपने लुक की झलक आलिया भट्ट ने दिखाई है.
इन तस्वीरों के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, लाइट्स, प्यार और कीमती पल. हैप्पी दीवाली. इसके साथ उन्होंने बैकग्राउंड में बांसुरी की केसरिया धुन लगाई है, जो वायरल हो रही है. वहीं फैंस राहा कपूर की ग्रे आंखों के कलर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
इससे पहले आलिया और रणबीर को बेटी राहा के साथ दीवाली सेलिब्रेट करते हुए जाते देखा गया था. वहीं राहा के एक्सप्रेशन ने फैंस का दिल जीता था, जिसमें वह मम्मा आलिया की गोद में नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार आलिया भट्ट वसन बाला की जिगरा में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ वेदांग रैना थे. वहीं इन दिनों वह शरावरी वाघ के साथ अल्फा की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि एक फीमेल लीड एक्शन फिल्म है और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसके अलावा पति रणबीर कपूर के साथ उनकी लव एंड वॉर भी है, जो संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
शोएब इब्राहिम को हुई बेटे रुहान की चिंता, अपनी रिपोर्ट देख दीपिका कक्कड़ हो गई थीं इमोशनल, एक्टर बोले- हमें अभी तक नहीं पता…
कभी अमिताभ को टक्कर देता था यह एक्टर, हीरोइनें थी इनकी दीवानी, बाद में बना ओशो को शिष्य, लौटकर की दूसरी शादी और माधुरी के साथ…
जम्मू-कश्मीर में 14 आतंकियों की लिस्ट से अब तक 6 ढेर, बचे ये 8 सेना के निशाने पर; देखें पूरी लिस्ट