इन दिनों इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी अपने कोरियन पति के हिन्दी स्किल्स को टेस्ट करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पति-पत्नी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वाइफ अपने हसबैंड का टेस्ट लेती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में नेहा अरोड़ा नाम की एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर नजर आ रही हैं, जिनकी शादी कोरियाई युवक जोंगसू ली हुई है. इंस्टाग्राम पेज चलाती नेहा अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी के छोटे-छोटे एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं और इसे “देसी तड़का वाला के-ड्रामा” बताती हैं. उनका एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कोरियन पति के हिन्दी स्किल्स को टेस्ट करती नजर आ रही हैं. क्लिप की शुरुआत में वह दर्शकों से कहती है कि, “चलो मेरे पति की हिंदी स्किल्स को चेक करते हैं.” फिर वह कैमरा ली की ओर घुमाती हैं, जो अपने बच्चे को पकड़े नजर आते हैं. इसके बाद वह अलग-अलग चीजों की तस्वीरें दिखाना शुरू करती हैं और उन्हें उनके हिंदी नाम बोलने का चैलेंज देती हैं.
कोरियन हसबैंड निकला पूरा देसी
सबसे पहले नेहा, ली को एक चम्मच की तस्वीर दिखाती हैं और वह जल्दी से उसे पहचानते हुए कहते हैं, “छम्मच (चम्मच).” फिर, वह एक जोड़ी चप्पल की तस्वीर दिखाती हैं और ली का जवाब आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. वह कहते हैं, “यह बिल्कुल आसान, थप्पड़.” नेहा पूछती हैं, “थप्पड़?” और ली आत्मविश्वास से जवाब देते हैं, “चप्पल के साथ थप्पड़.” इसके बाद वह मच्छर, मक्खी और चाकू जैसी चीजों की तस्वीर दिखाती हैं, जिसे उनके कोरियन पति फट से पहचान कर उनका हिंदी नाम बता देते हैं. वीडियो के आखिर में पंखे की तस्वीर देख कर वह बच्चों की कविता ऊपर पंखा चलता है.. गाकर भी सुनाते हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने ली मौज
इस फनी वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “हे भगवान, उसे तो यह भी पता था कि ‘ऊपर पंखा चलता है, नीचे बेबी सोता है.” दूसरे ने लिखा, ‘हाहाहा, जीजू को सब पता है.’ वहीं एक ने लिखा, ‘चप्पल विथ थप्पड़ वाला अमेजिंग.’
ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा
NDTV India – Latest