इंडियन सिनेमा की पहली जुबली गर्ल, थिएटर में 3-3 साल चलती थी इनकी फिल्में, 80 साल बाद टूटा था ये रिकॉर्ड​

 पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में छाने के बाद मुमताज शांति ने बॉलीवुड में फिल्म बसंत (1942) से डेब्यू किया. फिल्म ‘बसंत’ जुबली हिट रही. फिल्म ‘बसंत’ में मधुबाला भी नजर आई थीं. इस फिल्म में मधुबाला ने मुमताज शांति की बेटी का रोल प्ले किया था.

इंडियन सिनेमा की पहली ‘जुबली गर्ल’ कही जाने वाली एक्ट्रेस मुमताज शांति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मुमताज शांति 40 के दशक में पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार रह चुकी हैं. कहा जाता है कि बॉलीवुड में आने के बाद मुमताज शांति ने चारों तरफ गदर मचा दिया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे बाद यह एक्ट्रेस पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान चली गईं. मुमताज शांति को ‘जुबली गर्ल’ इसलिए कहा जाता था क्योंकि इनकी ज्यादातर फिल्में थिएटर्स पर 76 हफ्ते और 3-3 साल तक चलती थीं. मुमताज शांति की एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसका रिकॉर्ड 80 साल बाद टूटा था.

पंजाबी फिल्मों से शुरू किया करियर
मुमताज शांति 28 मई 1929 को ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के एक पंजाबी-मुस्लिम फैमिली में पैदा हुई थीं. मुमताज शांति ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था. मुमताज शांति का पालन-पोषण उनकी आंटी ने किया था. वहीं, मुमताज शांति के अंदर के टैलेंट को देख उनके अंकल ने उन्हें सिनेमा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया था. साल 1937 में मुमताज शांति ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. मुमताज शांति के अभिनय की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से हुई थी.  मुमताज शांति की फिल्म ‘सोहनी कुमारन’ को खूब तालियां मिली थीं. इसके बाद मुमताज शांति को पंजाबी फिल्म ‘मंगती’ (1942) में देखा गया. ‘मंगती’ एक डायमंड-जुबली हिट फिल्म रही थी. इस फिल्म के बाद से मुमताज शांति पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन गई थीं.

बॉलीवुड में रखा कदम
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में छाने के बाद मुमताज शांति ने बॉलीवुड में फिल्म बसंत (1942) से डेब्यू किया. फिल्म ‘बसंत’ जुबली हिट रही. फिल्म ‘बसंत’ में मधुबाला भी नजर आई थीं. इस फिल्म में मधुबाला ने मुमताज शांति की बेटी का रोल प्ले किया था. ‘बसंत’ 76 हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रही. ‘बसंत’ साल 2021 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 50 फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही थी. ‘बसंत’ का यह रिकॉर्ड 80 सालों तक कायम रहा था. साल 1943 में मुमताज शांति ने अशोक कुमार के साथ फिल्म ‘किस्मत’ की जो, हिंदी सिनेमा की पहली 1 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी. ‘किस्मत’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बड़े-बड़े इतिहास रचे थे. यह फिल्म तीन साल तक हिट रही थी. मुमताज शांति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने डायरेक्टर वाली साहब से निकाह किया था और विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गईं. वहीं, साल 1977 में उनके पति और 1994 में उनका खुद का देहांत हो गया.

 

 NDTV India – Latest 

Related Post