इमरान हाशमी की घायल होते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनकी गर्दन पर चोट दिखाई दे रही है. फोटोग्राफर के मुताबिक इमरान हाशमी को यह चोट फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग करते हुए लगी है.
इमरान हाशमी के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर के साथ एक फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है, जिसमें इमरान हाशमी घायल हो गए हैं. उनकी गर्दन पर चोट आई है. इमरान हाशमी के जख्मी होते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमरान हाशमी की घायल होते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनकी गर्दन पर चोट दिखाई दे रही है. फोटोग्राफर के मुताबिक इमरान हाशमी को यह चोट फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग करते हुए लगी है.
बताया जा रहा है कि इन दिनों इमरान हाशमी फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. फिल्म के सेट पर उनके गर्द पर चोट आई हैं. उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. जिसके बाद अब इमरान हाशमी ठीक हैं. आपको बता दें कि आखिरी बार इमरान हाशमी फिल्म शोटाइम सीजन 2 में नजर आए थे. यह वेब सीरीज इस साल जुलाई में डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. सुमित रॉय व शो रनर मिहिर देसाई द्वारा रचित एवं मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित इस शो में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ ही विजय राज व विशाल वशिष्ठ प्रमुख भूमिकाओं में थे.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में ‘फूफा’ एलन मस्क पावरफुल! सिर्फ नैरेटिव या ट्रंप चुकाएंगे पॉलिटिकल खामियाजा?
CBSE 10वीं की परीक्षा होगी साल में दो बार, स्कोर कैसे होगा कैलकुलेट? हर सवाल का जवाब
अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा की सीट छोड़ेंगे संजीव अरोड़ा