इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में इस पीआईएल पर सुनवाई हो रही है. मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. एस विग्नेश शिशिर की पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गृह मंत्रालय से ये रिपोर्ट मांगी है.
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जांच के बाद कोर्ट को अवगत कराया जाएगा. फिलहाल ये प्रकिया में है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में इस पीआईएल पर सुनवाई हो रही है. मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.
दावा किया गया है कि विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी के पास यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नागरिकता है.
न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने कर्नाटक के एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर याचिका पर ये आदेश पारित किया है, इसमें गांधी की नागरिकता मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की गई थी. अदालत ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.बी. को निर्देश दिया.
याचिका दाखिल करने वाले विग्नेश शिशिर ने कहा कि 25 नवंबर को मुकदमा सुनवाई के लिए आया था. गृह मंत्रालय अब इसकी जांच कर रही है. भारत सरकार की तरफ से कार्रवाई चल रही है.
उन्होंने कहा कि माननीय न्यायाल ने आदेश दिया है कि 3 हफ्ते के अंदर 19 दिसंबर को इस पर फाइनल डिसीजन लिया जाए कि अगर ऐसा है तो क्या कार्रवाई हो. कोर्ट ने कहा है कि सभी एविडेंस 19 दिसंबर को प्रस्तुत किए जाएं.
शिशिर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो भी डॉक्युमेंट्स हमने दिया है उसके आधार पर राहुल गांधी की नागरिकता कैंसिल होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी