हेमंत ने बताया था कि सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने उनके साथ सबसे ज्यादा (20) फिल्में की थी और उन्हें खूब सपोर्ट किया. उन्होंने आगे बताया कि अबू मलिक ने उन्हें 21 हजार रुपये का फिल्म साइनिंग अमाउंट दिया था और कुछ दिनों बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.
जब कोई अपने से अच्छा दिखता है, तो जलन तो होती ही है और यह स्वाभाविक है. ऐसा ही कुछ हुआ था एक्टर हेमंत बिरजे के साथ. हेमंत ने साल 1985 में बब्बर सुभाष की फिल्म एडवेंचर ऑफ टार्जन से बॉलीवुड में कदम रखा था और तहलका मचा दिया. फिल्मी दुनिया में हेमंत आज भी टार्जन एक्टर के नाम से मशहूर हैं. उनके डेब्यू से बड़े-बड़े एक्टर्स इनसिक्योर फील करने लगे थे. वह एक लंबी कद काठी के एक्टर हैं और उन्होंने उस दौर में एब्स बनाकर फिल्मों में एंट्री ली थी, जब इसका कोई चलन नहीं था. सलमान खान और संजय दत्त इस एक्टर की दमदार मसल्स देखने के लिए शूटिंग सेट पर आया करते थे और घंटों-घंटों उन्हें ही देखते रहते थे. वहीं, धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे स्टार ने हेमंत के साथ काम करने से भी मना कर दिया था.
डेब्यू फिल्म के बाद साइन की 107 फिल्में
कुल मिलकर हेमंत की दमदार पर्सनालिटी उनके फिल्मी करियर के लिए ही मुसीबत बन गई थी. एक्टर को डेब्यू फिल्म के बाद ही 107 फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि उनके हाथ से सभी फिल्में धीरे-धीरे निकलती गईं. टार्जन फेम एक्टर ने अपनी पर्सनालिटी से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. दमदार काठी वाले एक्टर धर्मेंद्र ने भी उनके साथ करने से मना कर दिया था. एक्टर ने बताया था कि जब धर्मेंद्र ने उन्हें पहली बार देखा तो डायरेक्टर से कहा, यह कैसा हीरो लेकर आया है, इसकी हाइट भी अच्छी है और बॉडी भी दमदार है, मैं इसके साथ डायलॉग नहीं बोलूंगा’. वहीं, गोविंदा भी इस एक्टर से खुद को इनसिक्योर फील करने लगे थे और काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन डायरेक्टर के कहने पर दोनों मान गए.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की
हेमंत ने बताया था कि सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने उनके साथ सबसे ज्यादा (20) फिल्में की थी और उन्हें खूब सपोर्ट किया. उन्होंने आगे बताया कि अबू मलिक ने उन्हें 21 हजार रुपये का फिल्म साइनिंग अमाउंट दिया था और कुछ दिनों बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. एक्टर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि मकान मालिक ने भी उन्हें घर से जाने को कह दिया. जब एक्टर ने मना किया तो मकान मालिक को पुलिस को बुलाना पड़ा. गौरतलब है कि फिल्मों में आने से पहले हेमंत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी कर चुके हैं. इसी दौरान डायरेक्टर की नजर उन पर पड़ी और अपनी फिल्म टार्जन के लिए साइन कर लिया था. इसके बाद एक्टर को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी गई और फिल्म तैयार की गई, जो सुपरहिट हुई.
NDTV India – Latest
More Stories
बॉलीवुड के खूंखार विलेन का दामाद ये लड़का, खानदान में है एक्टर्स की लाइन,पिता ने निभाया शोले में अहम किरदार, खुद भी दी ब्लॉकबस्टर!
India Pakistan News LIVE: आज दोपहर 12 बजे होगी भारत-पाक DGMO की बैठक, जानें जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक कैसे हैं हालात
International Nurses Day 2025: आज है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानिए इस दिन का महत्व और इस साल की थीम