इस फिल्म में हीरोइन स्टेट प्लेयर है और जबरदस्त क्रिकेट खेलती है. हीरो की टीम को हारता देखकर वो मैदान में उतरती है और लोगों के मुंह खुले रह जाते हैं.
बॉलीवुड और क्रिकेट का आपस में गहरा नाता है. क्रिकेटरों की लाइफ में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस आई हैं और फिल्मों की बात करें तो क्रिकेट पर यहां ढेरों फिल्में बनी है. ऐसी ही एक फिल्म थी जिसमें हीरोइन स्टेट क्रिकेट प्लेयर है. इस फिल्म में लड़की गली क्रिकेट में ऐसे चौके छक्के मारती है कि उसे कम आंकने वालों के मुंह खुले रह जाते हैं. साउथ की इस फिल्म का ये सीन इस फिल्म की जान कहा जाता है. लड़की जब चौके छक्के मारती है तो उसे देखकर लोग विराट और सचिन की बल्लेबाजी भी भूल जाते हैं.
यहां बात हो रही है साउथ की सुपरहिट मूवी डियर कॉमरेड की. इस मूवी में विजय देवराकोंडा और पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की खूबसूरत जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. दोनों की शानदार केमेस्ट्री ने तहलका मचा दिया था. फिल्म बॉबी और लिली की प्रेम कहानी पर बेस्ड है. बॉबी एक जोशीला लेकिन उग्र नौजवान है जो कॉलेज की राजनीति में काफी एक्टिव है. लिली उसके पड़ोस में आती है और वो क्रिकेट की स्टेट प्लेयर है. एक गली क्रिकेट के दौरान जब लिली बॉबी की टीम की मदद करती है और चौके छक्के मारती है तो उसी पल बॉबी को लिली से प्यार हो जाता है. लेकिन गुस्सैल स्वभाव का बॉबी अपने गुस्से की वजह से लिली को खुद से दूर कर देता है.
बता दें कि ये फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट हुई थी. पहले इसे तेलुगु में रिलीज किया गया और जब ये हिट हुई तो बाद में इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब करके रिलीज किया गया था. कहा जाता है कि यही वो फिल्म थी जिसके बाद रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा को करियर की लाइमलाइट मिली थी. इस जोड़ी ने डियर कॉमरेड से पहले फिल्म गीता गोविंदम में भी काम किया है. ये फिल्म भी काफी पसंद की गई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा
पार्किंग में पहले फ्लोर की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरी कार, ड्राइवर की इस एक गलती की वजह से हुआ भयानक हादसा
किले की छत पर चढ़कर सांड ने लगा दी छलांग, तमाशा देखती रही भीड़, बनाती रही VIDEO