सालार-2 को लेकर फैन्स के बीच खासी एक्साइटमेंट है. इस बीच एक एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया तो ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि अकाउंट ब्लॉक हो गया.
सलार: पार्ट 1 – सीजफायर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया और इसका सीक्वल सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम अब सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गया है. ऐसे में फैंस की बेसब्री इस फिल्म के लिए और बढ़ चुकी है क्योंकि डॉन ली ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और इससे हर तरफ नई हलचल शुरू हो गई. इतना ही नहीं अब लोग यह सोच रहे हैं कि क्या डॉन ली इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे.
जैसे ही डॉन ली ने सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम का पोस्टर शेयर किया फैंस ने उनके रोल को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं. बता दें कि आलम यह था कि बहुत हाई ट्रैफिक की वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपोरेरिली ब्लॉक हो गया. डॉन ली हॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं और ईस्ट एशिया में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में अगर वो प्रभास के साथ कोलैब करते हैं तो ये एक बहुत बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है क्योंकि प्रभास भारत के सबसे ग्लोबल लेवल पर जाने जानें वाले स्टार्स में से एक हैं.
इसके अलावा होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में प्रभास के साथ तीन फिल्मों की डील की अनाउंसमेंट की थी जो उनके सलार फ्रेंचाइजी के लिए उनकी इन्वेस्टमेंट और कमिटमेंट को दिखाता है. कुछ दिन पहले होम्बले फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सलार: पार्ट 2 – शौर्य पर्वम के सफर की शुरुआत दिखाई गई है. इसके बाद फैंस ने कॉमेंट्स सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.
सालारः पार्ट 1 – सीजफायर ने अपने हिंदी टीवी प्रीमियर के साथ 30 मिलियन दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ किया और बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ओटीटी पर 200 दिनों तक ट्रेंड करने के बाद अब यह फिल्म अपने सैटेलाइट रिलीज के बाद भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है.
दुनिया भर के दर्शकों ने खानसार की दुनिया को बहुत सराहा है और वे इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म का अंत एक हैरान करने वाले ट्विस्ट के साथ होता है जो सीक्वल ‘सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम’ के लिए खूबसूरती से मंच तैयार करता है, जो 2026 में रिलीज होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
इस तारीख पर जन्मी लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, पूरा जीवन तरसती हैं प्यार के लिए
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन