आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैग में रखकर लौट रही थी. इसी दौरान उनके बैग से ये रकम चोरी कर ली गई.
बिहार पुलिस ने कटिहार में “लुटेरी लेडी गैंग’ को बेनकाब किया है. इस मामले में पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र की जुराबगंज तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले पर पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने मामले को देखा है. आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैग में रखकर लौट रही थी. इसी दौरान उनके बैग से ये रकम चोरी कर ली गई.
पुलिस ने लेडी गैंग को कैसे पकड़ा
ई-रिक्शा से घर के पास उतारने के बाद जब वह महिला ने अपनी बैग चेक किया तो उनके बैग से 27 हज़ार का गायब थे. इसके बाद उन्होंने सहायक थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. जब दूसरे दिन वह बैंक आई तो तीनों महिला उनके साथ ई रिक्शा में बैठी थी वह लोग फिर से बैंक में मिल गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने जब शक के आधार पर उन महिलाओं को रोक कर हंगामा मचाया और पुलिस को इसकी सूचना. तब पुलिस ने उन तीनों महिला को रोक कर पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल लिया. गिरफ्तार महिलाओं के पास बैग से चुराए गए 27 हज़ार नगद भी बरामद कर लिए गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस
Breaking LIVE : रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद आज दिल्ली का पहला विधानसभा सत्र
सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस