उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें 12 लोग सवार थे. मरनेवालों में एक 10 साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पेड़ से कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के जमौर से 12 लोग कार में सवार होकर शहर कोतवाली क्षेत्र के चन्दाई में शादी में शामिल होने आए थे. शादी कार्यक्रम के बाद कार सवार घर की तरफ वापस लौट रहे थे, तभी टनकपुर हाईवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने गुल गार्डन के पास पेड़ से कार टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार के अंदर लोगों की जान चली गई.
हादसे के बाद कार के दरवाजे तोड़कर जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई दो लोगों ने अस्पताल में तम तोड़ दिया. इस हादसे को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी, जिसकी वजह से काफी की ये हालत हुई.
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, घायल, लाशों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. उधर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते चार लोगों को हायर सेंटर रेपर कर दिया है. मृतकों में 1 महिला, 10 वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है. फिलहाल मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
अस्पताल के सीएमएस रमा कांत सागर ने बताया कि सड़क में 12 लोग अस्पताल में आए थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 10 वर्षीय बच्चा, एक महिला शामिल हैं. चार लोगों की हालत बेहद गंभीर थी, जिनको हायर सेंटर रेपर कर दिया गया है, दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :-
NDTV India – Latest
More Stories
गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया
आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
UGC की लिस्ट से हटाया गया झारखंड की इस यूनिवर्सिटी का नाम