Maharashtra Elections: महाराष्ट्र चुनाव में रोज कुछ न कुछ रोचक हो रहा है. सोमवार से उद्धव ठाकरे की बैग की चेकिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है…जानिए बीजेपी का जवाब…
Maharashtra Elections: शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आज फिर तलाश हो गई. ये तलाशी महाराष्ट्र के शोलापुर में हुई है. इससे पहले सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते जब वह यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे? उद्धव के बयान के बाद उनकी पार्टी के नेताओं और बीजेपी में वार-पलटवार शुरू हो गया है.
संजय राउत उबले
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “चुनाव आयोग अपना काम करते रहते हैं. चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो.” उन्होंने आगे कहा महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए. मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे.
विपक्ष पर ही क्यों पूछा सवाल
संजय राउत ने सवाल किया कि आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या? उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में पैसों का जिस तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन चल रहा है, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को यह नहीं दिख रहा है क्या? हमने बार-बार उनको इस विषय पर बताया है, लेकिन वो विपक्ष के नेता को ही रोकेंगे.
बीजेपी नेता का जवाब
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा एयरपोर्ट पर सामान चेकिंग के दौरान आपत्ति जताए जाने पर रोष जाहिर किया. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 17 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर और सामान चेक किया था. इसके बाद पांच नवंबर को देवेंद्र फडणवीस का सामान कोल्हापुर में चेक किया गया. लेकिन, तब इन दोनों ने कोई भी आपत्ति जाहिर नहीं की थी, मगर आज जब उद्धव ठाकरे का सामान चेक किया गया है, तो वो हो-हल्ला कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.”
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भी इस विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सही कह रहे हैं. चुनाव आयोग को सभी की जांच करनी चाहिए. तब कोई दिक्कत नहीं होगी. मगर सिर्फ विपक्ष के नेताओं को टारगेट करना गलता है. चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि सभी की जांच हो.
चुनाव आयोग ने भी बताई तारीख
उद्धव ठाकरे के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा- “2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी. 24 अप्रैल 2024 को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के भागलपुर जिले में ली गई. जबकि 21 अप्रैल 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के कटिहार जिले में हुई थी.”
महाराष्ट्र में चुनाव बाद फिर बनेगा नया गठबंधन? ये दो बयान बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे का दर्द
झारखंड चुनाव को इन तीखे बयानों ने बनाया दिलचस्प, बता रहे चुनावी हवा किस ओर…
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATE
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव