January 23, 2025
ऊपर वाला जानता है... चुनाव के समय आजम खान की पत्नी से मुलाकात पर बोले अखिलेश यादव

ऊपर वाला जानता है… चुनाव के समय आजम खान की पत्नी से मुलाकात पर बोले अखिलेश यादव​

Akhliesh Yadav Meets Azam Khan's Wife : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी से मुलाकात कर आजम खान से दूरी की सभी अटकलों को खारिज करने की कोशिश की. पढ़ें तमकीन फैयाद की रिपोर्ट...

Akhliesh Yadav Meets Azam Khan’s Wife : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी से मुलाकात कर आजम खान से दूरी की सभी अटकलों को खारिज करने की कोशिश की. पढ़ें तमकीन फैयाद की रिपोर्ट…

UP BYPolls: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के प्रचार में रामपुर के बेहद निकट पहुंचे सपा (Samajwadi Party) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आजम खान (Azam Khan) के घर पहुंचे. सपा मुखिया पर लगातार आजम खान की अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में आज अचानक आजम खान के घर पहुंचने पर अखिलेश यादव को पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.

आजम खान की पत्नी डॉक्टर तज़ीन फातिमा से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा, “मैं रामपुर आया हूं. पहले भी आता रहा हूं.रामपुर की जनता का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पीएडीए को और इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई. संविधान बचाने की लड़ाई को हम लोगों को लगातार अच्छी तरह से लड़ते रहना पड़ेगा. जब तक भारतीय जनता पार्टी दिल्ली और लखनऊ से नहीं हटती है, तब तक संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी.”

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “आजम खान साहब के साथ जो अन्याय हुआ है, जो उनपर झूठे मुकदमे लगे हैं, हमे उम्मीद है कि न्यायालय उनके साथ न्याय करेगा. न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा. सरकार आने पर जो झूठे मुकदमे उनपर लगे हैं, उन्हें खत्म किया जाएगा. आजम खान की पत्नी भी यही चाहती हैं कि उन्हें न्याय मिले.”

चुनाव के समय आजम खान की याद आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा,” भगवान जानता है, ऊपर वाला जानता है, न्यायालय जानता है कि सपा के कार्यकर्ताओं के साथ हम सब आजम खान साहब के लिए लड़ रहे हैं. जो कानूनी लड़ाई है, उसमें पूरी मदद न्यायालय करे.” आज ही आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान से हरदोई जेल में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात की बाबत पूछे गए सवाल से अखिलेश यादव ने किनारा करते हुए सीधा जवाब नहीं दिया.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई जेल में हैं. लंबे समय जेल में रहने के बाद आजम खान की पत्नी डॉक्टर तज़ीन फातिमा को जमानत मिल चुकी है और वह अपने रामपुर आवास पर रह रही हैं. अखिलेश यादव के साथ में रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह भी पहली बार आजम खान के घर पहुंचे. आजम खान के बड़े बेटे ने अखिलेश यादव का स्वागत किया.

सपा विधायक हजारों राम भक्तों के साथ पैदल अयोध्या रवाना, जानिए पूरा माजरा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.