भूल भुलैया सीरीज की सारी फिल्में फैन्स को खूब पसंद आई हैं. पहले इस सीरीज से अक्षय कुमार को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली थी तो अब कार्तिक आर्यन के नाम ये हिट फ्रेंचाइजी दर्ज हो चुकी है. जानें इस बच्चे की शैतान हरकत.
Bhool Bhulaiyaa actor set sister hair on fire for experiment: भूल भुलैया सीरीज की सारी फिल्में फैन्स को खूब पसंद आई हैं. पहले इस सीरीज से अक्षय कुमार को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली थी तो अब कार्तिक आर्यन के नाम ये हिट फ्रेंचाइजी दर्ज हो चुकी है. कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म बंपर कमाई कर रही है. भूल भुलैया 3 के सामने अजय देवगन की सिंघम अगेन भी फीकी सबित हुई. कार्तिक बचपन से बहुत शरारती रहे हैं. वो अपनी बहन को बहुत परेशान करते थे. उनकी मां ने एक इंटरव्यू में उनके बचपन की एक हरकत के बारे में खुलासा किया है. जिसकी वजह से उनकी बहन कृतिका के बाल जल गए थे.
कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि कार्तिक आर्यन हमेशा से ही बहुत जिज्ञासु रहा है. एक दिन, उसने एक डियोड्रेंट की बोतल पर फ्लेम वाला साइन देखा. वो इसे टेस्ट करना चाह रहा था. क्या यह वाकई आग उगलता है. इसलिए, उसने अपनी बहन किट्टू से मोमबत्ती जलाने को कहा. फिर उसने मोमबत्ती के जरिए डियोड्रेंट छिड़का. जिससे हुआ ये कि उसने बहुत ज्यादा डियोडरेंट छिड़का और किट्टू के बालों में आग लग गई. शुक्र है कि वे आग बुझाने में कामयाब रहे, लेकिन कार्तिक ने ऐसा किया, इसलिए उसे बहुत मार पड़ी.
भूल भुलैया एक्टर कार्तिक ने कहा कि मेरा इरादा उसके बाल जलाने का नहीं था. वह बस गलत जगह पर थी और जब लपटें उठीं, तो उसके बालों के एक तरफ आग लग गई. मैंने तुरंत उस पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद मेरी मां मुझ पर बहुत गुस्सा हुई. कार्तिक आर्यन अपनी बहन के साथ अक्सर फोटो शेयर करते रहते हैं. उनके पोस्ट खूब वायरल होते हैं. उनकी मम्मी ने कई बार दोनों भाई-बहनों के किस्से सुनाए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर