January 23, 2025
एक दो दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे केजरीवाल, एक घर भी किया फाइनल : सूत्र

एक-दो दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे केजरीवाल, एक घर भी किया फाइनल : सूत्र​

अरविंद केजरीवाल एक-दो दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे. माना जा रहा है कि नवरात्रि के शुरुआत में वह सीएम आवास खाली करके अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल एक-दो दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे. माना जा रहा है कि नवरात्रि के शुरुआत में वह सीएम आवास खाली करके अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो जाएंगे.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नये घर की तलाश जोर-शोर से हो रही है. जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल एक-दो दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे. माना जा रहा है कि नवरात्रि के शुरुआत में वह सीएम आवास खाली करके अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल से पार्टी के कई विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक अपनी सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उन्हें घर की पेशकश कर रहे हैं. कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तभी से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल अपना सरकारी आवास छोड़ देंगे.

गौरतलब है कि साल 2013 में सीएम बनने के बाद वे तिलक लेन स्थित घर में रहे. फरवरी 2015 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वे सिविल लाइंस इलाके में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास में रहे.

अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए केंद्र सरकार से मांग की गई थी. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही लुटियन जोन के किसी इलाके में शिफ्ट हो सकते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.