April 1, 2025
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव : रिलेशनशिप... शादी और स्कूल पर राघव चड्ढा ने की खुलकर बात, परिणीति पर सवालों का दिया जबाव

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव : रिलेशनशिप… शादी और स्कूल पर राघव चड्ढा ने की खुलकर बात, परिणीति पर सवालों का दिया जबाव​

NDTV Yuva Conclave: राघव चड्ढा ने कहा कि परी के साथ होने से मैं और मजबूत महसूस करता हूं. हमारे बीच कोई क्लैश या ईगो क्लैश नहीं होता. परी भी अपने क्षेत्र में एक उच्च स्तर पर हैं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं.

NDTV Yuva Conclave: राघव चड्ढा ने कहा कि परी के साथ होने से मैं और मजबूत महसूस करता हूं. हमारे बीच कोई क्लैश या ईगो क्लैश नहीं होता. परी भी अपने क्षेत्र में एक उच्च स्तर पर हैं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं.

आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने ‘एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज’ कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात की, जिनमें उनके रिलेशनशिप, शादी, स्कूल की यात्रा और सीए से राजनीति तक के सफर में आने वाली चुनौतियों का जिक्र शामिल था. राघव की बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से हुई शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

हार्वर्ड केनेडी स्कूल में कैसा रहा राघव का अनुभव?

‘आप’ सांसज राघव चड्ढा ने कहा कि मैंने कई साल पहले अपने छात्र जीवन में हार्वर्ड केनेडी स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन किया था. मुझे वहां मास्टर्स इन पब्लिक पॉलिसी में दाखिला मिला था और मैं डेढ़ से दो साल वहां पढ़ाई करना चाहता था. लेकिन उस समय आम आदमी पार्टी नई थी और हम कई चुनाव लड़ रहे थे. इसलिए मैंने आवेदन वापस ले लिया था. यह मेरा एक अधूरा सपना था. लेकिन इस साल परमात्मा की कृपा से मुझे हार्वर्ड केनेडी स्कूल जाने का मौका मिला और मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला.

‘यह एक अद्भुत अवसर था…’

राघव चड्ढा ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा हर साल यंग ग्लोबल लीडर्स का चयन किया जाता है, जिनमें दुनिया भर के युवा उच्च उपलब्धि वाले व्यक्ति शामिल होते हैं. इनमें से कुछ लोगों को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में एक पब्लिक पॉलिसी और ग्लोबल लीडरशिप कार्यक्रम के लिए चुना जाता है. इस कार्यक्रम में मेरे साथी छात्रों में मंगोलिया और मलेशिया के संसद सदस्य, बराक ओबामा के सलाहकार, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और आर्सनल के फुटबॉल प्लेयर जैसी प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने भाग लिया. हमारे प्रोफेसरों में न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्रेजरी सचिव जैसी टॉप स्तर की व्यक्तियों ने शिक्षा प्रदान की. हमें लीडरशिप, नेगोशिएशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न विषयों पर कक्षाएं मिलीं. यह एक अद्भुत अवसर था जिसने मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया.

जब मैं अविवाहित था और एक सोलो ट्रेवलर के रूप में जीवन का आनंद ले रहा था, तो मुझे लगता था कि शादी करने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन जब मैंने परिणीति से मुलाकात की और हमारी शादी हुई, तो मेरी जिंदगी में एक नया मोड़ आया. अब मुझे लगता है कि अगर परी मुझसे 5-10 साल पहले मिलती, तो हम एक लंबा और सुंदर सफर साथ तय कर पाते. उनके मेरे जीवन में आने से मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में एक अच्छा मोड़ आया है.
U1jjqdq8 Rg 625x300 26 March 25

राघव चड्ढा

‘आप’ सांसद

राघव चड्ढा ने कहा कि परी के साथ होने से मैं और मजबूत महसूस करता हूं. हमारे बीच कोई क्लैश या ईगो क्लैश नहीं होता. परी भी अपने क्षेत्र में एक उच्च स्तर पर हैं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं. उनकी पब्लिक लाइफ का अनुभव मुझे बहुत मदद करता है. उदाहरण के लिए, अगर मुझे किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भाषण देना होता है और मुझे थोड़ा डर या एंजाइटी होती है, तो मैं परी से बात करता हूं और वह मेरी चिंताओं को दूर कर देती है. उनका अनुभव और ज्ञान मुझे बहुत मदद करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.