NDTV Yuva Conclave Tejashwi Yadav: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस से पुराना अलायंस है. जब चुनाव आते हैं तो सब साथ मिलकर लड़ते हैं. हमलोगों ने तो 2020 में लगभग सरकार ही बना ली थी.
NDTV Yuva Conclave Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार चलाने लायक नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए दो दशकों के उनके शासन की तुलना एक पुरानी कार से की और कहा कि अब इनका समय समाप्त हो गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अगर एक कार 20 साल तक चलती है, तो यह प्रदूषण पैदा करने लगती है और सड़क पर चलते-चलते ही खराब हो जाती है. इसी तरह, जब एक सरकार इतने लंबे समय तक चलती है, तो यह एक खराब हो चुकी गाड़ी में तब्दील हो जाती है. जब एक कार पुरानी हो जाती है, तो इसे बदलने की जरूरत होती है. इसी तरह अब बिहार के लोग सरकार में भी बदलाव चाहते हैं,”
नीतीश कुमार की उम्र को लेकर उठाए सवाल
74 वर्षीय नीतीश कुमार के दावों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि दुनिया 10 साल में खत्म हो जाएगी. उनकी उम्र को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि वह बिहार चलाने के लिए अब सक्षम नहीं हैं. युवाओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, और राज्य उनके हाथों में होना चाहिए. नीतीश कुमार को तो अपने दोनों डिप्टी सीएम के नाम भी याद नहीं होंगे.”
बिहार की जरूरतें गिनाई
बिहार की युवा जनसंख्या की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने कहा, “बिहार की जनसंख्या का 58 प्रतिशत युवा है. हम तकनीकी युग में हैं. जिस तरह से हमने (आरजेडी) युवाओं के लिए अवसर प्रदान किए हैं, आज हर कोई रोजगार और बेरोजगारी के बारे में बात कर रहा है. बिहार परिवर्तन चाहता है, और चर्चा असली मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए.” बिहार के भविष्य के बारे में बात करते हुए, तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार हमेशा ज्ञान और मोक्ष की भूमि रही है. बिहारी आईएएस अधिकारियों, आईपीएस अधिकारियों, इंजीनियरों और डॉक्टरों ने अपने काम को देश को दिखाया है. उन्होंने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”
तेजस्वी यादव ने बिहार की चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “नीति आयोग के अनुसार, बिहार बेरोजगारी, पलायन और गरीबी से परेशान है. प्रति व्यक्ति आय, निवेश और किसानों की आय में, हम पीछे हैं, लेकिन बिहार में अपार संभावनाएं हैं. इसे एक विजन, एक रोडमैप और सबसे महत्वपूर्ण, आगे बढ़ने के लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.” तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी पर बात करते हुए दावा किया कि जब वह नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री थे, उन्होंने 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी. तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए एक मजबूत मंच की अपील की. उन्होंने कहा, “बिहार का युवा प्रतिभाशाली है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि यदि उन्हें सही मंच और बुनियादी ढांचा दिया जाए, तो वे देश का गौरव बढ़ा सकते हैं.”
कांग्रेस से गठबंधन और निशांत कुमार पर
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस से पुराना अलायंस है. जब चुनाव आते हैं तो सब साथ मिलकर लड़ते हैं. हमलोगों ने तो 2020 में लगभग सरकार ही बना ली थी. हम लोग सत्ता से महज सात सीट पीछे थे. इस बार फिर हमलोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि ये तो नीतीश कुमार और निशांत कुमार को ही बताना चाहिए. मुझे उनकी पार्टी या परिवार के बारे में नहीं बोलना चाहिए. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए. बाहर से बैठकर कमेंट करना बहुत आसान है. राजनीति 24 घंटों का काम है. डिलिमिटेशन पर दक्षिणी राज्यों की आपत्ति पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी राज्य का मुख्यमंत्री अपने राज्य को लेकर पक्ष रखता है तो इसमें खराब बात नहीं है. यही लोकतंत्र है. ये चर्चा का विषय है. मैनडेट जो कहे, वो करना चाहिए.
NDTV India – Latest
More Stories
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थी यह एक्ट्रेस, किसी की तीसरी तो किसी की दूसरी पत्नी बनी, पति ने दिया धोखा तो करना चाहती थी सुसाइड
इस सुपरस्टार के पति की शर्त ने खत्म किया करियर, पीक पर छोड़ी फिल्में, अमिताभ, सलमान और शाहरुख की मां की रोल में खूब बटोरी वाहवाही
वो फिल्म जिसे रिजेक्ट कर के शाहरुख खूब पछताए, फिल्म हिट हुई तो मेकर्स को बुलाकर दी बधाई, बोले- मैं गलत था…