Elon Musk Net Worth: इस साल की शुरुआत से एलन मस्क की संपत्ति में कुल 132 बिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है. वहीं, दिसंबर 2024 के अंत तक मस्क की संपत्ति 486 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी थी. Elon Musk NetWorth
अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. इस बिकवाली में टेक्नोलॉजी (Tech Stocks) के दिग्गज जैसे गूगल, अमेजन, एप्पल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एनविडिया और टेस्ला के शेयरों में जोरदार गिरावट आई. टेस्ला का शेयर 15.4% तक गिरकर 222.15 पर बंद हुआ, जिससे एलन मस्क की संपत्ति में भारी कमी आई. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंदी (Recession) को लेकर की गई टिप्पणी से अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार मच गया.
मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, रविवार को एलन मस्क की दौलत 330 बिलियन डॉलर थी, जो सोमवार को घटकर 301 बिलियन डॉलर रह गई. एक ही दिन में उनकी संपत्ति से 29 बिलियन डॉलर की कमी हुई, जो लगभग 6.7% गिरावट दर्शाती है. इस गिरावट में टेस्ला के शेयरों का योगदान प्रमुख रहा, जो सितंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट मानी जा रही है.
इस साल टेस्ला के शेयरों में 132 बिलियन डॉलर की गिरावट
इस साल की शुरुआत से एलन मस्क की संपत्ति में कुल 132 बिलियन डॉलर की कमी हो चुकी है. दिसंबर 2024 के अंत तक मस्क की संपत्ति 486 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी थी. सोमवार को नैस्डैक 4% टूटा और S&P 500 में भी 3% की गिरावट देखने को मिली. टेस्ला का शेयर अपनी ऊंचाई से अब 54% से अधिक गिर चुका है, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 800 बिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है.
एक्सपर्ट के अनुसार, टेस्ला के शेयरों में गिरावट के पीछे कई कारण हैं. कुछ का मानना है कि टेस्ला के शेयर ओवरप्राइस्ड (Overpriced) हो गए हैं, जबकि अन्य का कहना है कि एलन मस्क का ध्यान अब वाशिंगटन में अमेरिकी सरकार के कामकाज पर अधिक है.
इसके अलावा, निवेशकों को चिंता है कि मस्क के खिलाफ संभावित जवाबी कार्रवाई से कंपनी को नुकसान हो सकता है. टेस्ला के खिलाफ कंपनी के कई स्टोरों में विरोध प्रदर्शन और शोरूमों में तोड़फोड़ भी हुई है.
यूरोपीय बाजारों पर असर
टेस्ला की ग्लोबल सेल्स में भी कमी आई है. यूरोप में खास तौर पर फ्रांस में फरवरी में कारों की बिक्री में 26% की गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी में टेस्ला के रजिस्ट्रेशन में 63% की गिरावट आई थी, जो अगस्त 2022 के बाद से फ्रांस में सबसे कम है. यूके, जर्मनी सहित अन्य प्रमुख यूरोपीय बाजारों में भी टेस्ला के ऑर्डर्स में कमी देखने को मिली है. पूरे यूरोप में टेस्ला की बिक्री में 45% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इंडस्ट्री की कुल EV रजिस्ट्रेशन में 37% की ग्रोथ हुई है.
इन सब के बीच एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि थोड़ा लंबा समय लगेगा लेकिन सब ठीक हो जाएगा. फिर भी, टेस्ला के शेयरों में आई इस भारी गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि… रेखा ने सुनाई अपनी लिखी शायरी, सुनकर लोगों ने कहा-वाह वाह
AIIMS INICET Registration: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए ब्रेड और बेसन के साथ तैयार करें ये टेस्टी ऑमलेट, नोट करें रेसिपी