वायरल हो रहे इस इस्तीफे में लिखा शख्स ने लिखा है कि फिलहाल तो मैं कंपनी छोड़ रहा हूं, लेकिन अगर चीजें ठीक नहीं रहीं तो मैं वापस आऊंगा. लोग रेजिग्नेशन लेटर में लिखी वापसी की बोत को लेकर खूब मज़े ले रहे हैं
Funny Resignation Letter Viral: सोशल मीडिया पर एक्सर अजीबोगरीब औऱ हैरान कर देने वाले जॉब ऑफर या फिर रेजिग्नेशन लेटर वायरल होते रहते हैं. कुछ तो ऐसे होते हैं जिनमें कर्मचारी अपनी परेशानी लिखते हैं तो कुछ इतने मज़ेदार होते हैं, कि उन्हें पढ़कर कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाता. अब इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक और लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें पढ़कर आपको भी जरूर हंसी आ जाएगी. इस रेजिग्नेशन लेटर को कर्मचारी ने इतनी इमानदारी से लिखा है कि सोशल मीडियो पर लोग इसके खूब मज़े ले रहे हैं.
वायरल हो रहे इस इस्तीफे में लिखा शख्स ने लिखा है कि फिलहाल तो मैं कंपनी छोड़ रहा हूं, लेकिन अगर चीजें ठीक नहीं रहीं तो मैं वापस आऊंगा. लोग रेजिग्नेशन लेटर में लिखी वापसी की बोत को लेकर खूब मज़े ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई ने अपना प्लान बी पहले ही तैयार कर लिया है. दूसरे ने कहा- ये कहना हमेशा सही होता है कि मैं भविष्य में आपके नियोक्ता के पास वापस आ सकता हूं. यह काम करता है. लोग इस पोस्ट पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
रेजिग्नेशन लेटर की शुरुआत में लिखा है कि मेरे इस्तीफा देने की वजह नीचे लिखी हुई है. आगे लिखा है कि मुझे एक कंपनी में नई नौकरी मिल गई है और मैं एक बार वहां जाकर काम करना चाहता हूं. लेकिन अगर वहां सबकुछ ठीक नहीं रहा तो मैं वापस आऊंगा. मैं मुझे शामिल करने के लिए सभी मैनेजरों को शुक्रिया कहता हूं. खासतौर पर श्री नप्पो को, मैं कंपनी को शुभकामनाएं देता हूं. धन्यवाद. इसके साथ ही शख्स लेटर को पूरा करता है. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @wallstreetoasis नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. अबत इसे 38 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
ये 29 ट्रेन हो गईं हैं कैंसिल, जानिए रेलवे ने क्या दी है जानकारी
अमेरिका में फिर गोलीबारी, नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली
पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा, अब तक के बड़े अपडेट