April 1, 2025
कच्चा और सूखा दोनों तरह से खा सकते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

कच्चा और सूखा दोनों तरह से खा सकते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन​

Anjeer Ke Fayde: अंजीर एक ऐसा फल है जिसे कच्चा और सूखा दोनों तरह से खाया जा सकता है. इसका रोजाना सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

Anjeer Ke Fayde: अंजीर एक ऐसा फल है जिसे कच्चा और सूखा दोनों तरह से खाया जा सकता है. इसका रोजाना सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

Anjeer Benefits In Hindi: अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. सबसे अच्छी बात तो ये कि अंजीर को कच्चा और सूखा दोनों तरह से खाया जा सकता है. अंजीर (Anjeer Health Benefits) को अंग्रेजी में फिग कहा जाता है. दुनिया भर में अंजीर की कई प्रजाती पाई जाती हैं. इस फल का रंग हल्का पीला होता है, जबकि पकने के बाद गहरा सुनहरा या बैंगनी हो सकता है. इसमें पोटैशियम, मिनरल, कैल्शियम और विटामिन जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

अंजीर खाने के फायदे- (Anjeer Khane Ke Fayde)

1. पेट के लिए- (Stomach)

कब्ज या पेट से जुड़ी समस्या जिन लोगों को रहती है उनके ळिए अंजीर का सेवन वरदान से कम नहीं है. अंजीर में पाए जाने वाले गुण पेट दर्द, गैस और कब्ज की समस्या से राहत दिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Cavity Remedies: दांतों के कीड़ों से कुछ ही दिनों में छुटकारा दिला देंगी किचन में मौजूद ये 4 चीजें

Latest and Breaking News on NDTV

2. आयरन- (Iron)

अगर आपके शरीर में आयरन की कमी रहती है, तो अंजीर को डाइट में शामिल करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि इसमें अच्छी मात्रा में आयरन पाया जाता है. खून की कमी को दूर करने के लिए अंजीर और दूध का सेवन किया जा सकता है.

3. डायबिटीज- (Diabetes)

डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है अंजीर का सेवन. क्योंकि इसमें फैटी एसिड और विटामिन पाए जाते हैं, जो डायबिटीज में मददगार हो सकते हैं. इतना ही नहीं अंजीर फल का सेवन इंसुलिन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

4. अस्थमा-(Asthma)

अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है अंजीर का सेवन. अंजीर खाने से शरीर के अंदर म्यूकस झिल्लियों को नमी मिलती है और कफ साफ होता है. इसे दूध के साथ खाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.