यह विमान लैंड करने के दौरान क्रैश हुआ है. इस क्रैश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये विमान बाकू से रूस जा रहा था.
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया. मिल रही जानकारी के इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. यह विमान कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 67 यात्री और कुल पांच क्रू मेंबर मौजूद थे. हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अभी जांच की जा रही है.
आखिर आकूत एयरपोर्ट पर हुआ क्या
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन, विमान में 72 लोग थे सवार, देखें खौफनाक वीडियो#Kazakhstan | #planecrash pic.twitter.com/BUCauzDfGz
— NDTV India (@ndtvindia) December 25, 2024
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार भी उठता हुआ दिख रहा है. यह प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाकू से रूस से जा रहा था ये विमान. ये हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है.
अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243 था. बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ये विमान क्रैश हो गया.
NDTV India – Latest
More Stories
Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…
सुनीता विलियम्स के सामने जब आया ‘एलियन’, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए