Canada Plane Crash: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819, सोमवार को टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो आ रही थी.
कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा (Toranto Flight Crashed) हुआ है. लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलट गया. जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में 80 लोग सवार थे. जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट ने मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी. लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खो गया और यह पलट गया. इस हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में 18 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है.
Someone sends this, I don’t actually know what it is pic.twitter.com/C0miakUdOW
— JonNYC (@xJonNYC) February 17, 2025
टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पलटा विमान
डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर इस हादसे की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 स्थानीय समय के मुताबिक, सोमवार को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो आ रही थी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि 18 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Delta Connection flight 4819, operated by Endeavor Air using a CRJ-900 aircraft, was involved in a single-aircraft accident at Toronto Pearson International Airport (YYZ) at around 2:15 p.m. ET* on Monday. The flight originated from Minneapolis-St. Paul International Airport…
— Delta (@Delta) February 17, 2025
ये हादसा टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान हुआ. इमरजेंसी टीमें तुरंत एक्टिव हो गईं.
इन नंबरों पर मिलेगी यात्रियों की जानकारी
डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के बारे में पूछताछ के लिए पूछताछ केंद्र को एक्टिव किया गया है. ताकि उनके परिवार वाले अपनों के बारे में जानकारी लेने के लिए डेल्टा एयरलाइंस से संपर्क कर सकें. कनाडा में लोग 1-866-629-4775 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं अमेरिका के लोग 1-800-997-5454 इस नंबर पर संपर्क कर यात्रियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
डेल्टा एयरलाइंस के CEO की अपील
इस हादसे के बाद डेल्टा के सीईओ एड बैस्टियन ने कहा कि पूरे वैश्विक डेल्टा परिवार की संवेदनाएं टोरंटो-पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी जानकारी जल्द से जल्द http://news.delta.com यहां शेयर की जाएगी. सभी लोग अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह