कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें कपिल शर्मा के साथ सिमरन कौर, साई लोकुर, मंजरी फडनिस, वरुण शर्मा और एली एवराम ने मुख्य भूमिका निभाई.
बिग बॉस सीजन 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग के दौरान आयशा खान बेहोश होकर गिर पड़ी. यह आयशा की टीम उनकी मदद के लिए पहुंच जाती है. दरअसल कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग चल रही हैं जिसकी कास्ट में आयशा खान भी शामिल हैं, शूटिंग भोपाल के DB मॉल में हो रही थी जिसमें आयशा खान शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर गईं.
कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें कपिल शर्मा के साथ सिमरन कौर, साई लोकुर, मंजरी फडनिस, वरुण शर्मा और एली एवराम ने मुख्य भूमिका निभाई. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. अब कपिल शर्मा इसका सीक्वल किस किसको प्यार करूं 2 लेकर आ रहे हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. आयशा खान साल 2024 में बिग बॉस सीजन 17 की कंस्टेस्टेन्ट रह चुकी हैं इसके अलावा उन्होंने सरगुन मेहता की सीरीज रफू करले में वी ग्रोवर के साथ भी काम किया हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश… मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा
Maike Ke Ticket Kata Di Piya Trailer: ‘मायके का टिकट कटा दे पिया’ का ट्रेलर रिलीज, रानी चटर्जी की धांसू एक्टिंग का गदर
आंतों की सफाई करने के लिए रात को सोने से पहले पिएं ये चीज, पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर