कपिल शर्मा ने आलिया भट्ट के सामने शो में बुला लिया उस लड़की को जिससे था कभी रणबीर कपूर का अफेयर, और फिर…​

 कपिल शर्मा के शो में कुछ ऐसा हुआ, जिसने आलिया भट्ट के होश ही उड़ाकर रख दिए. आलिया भट्ट कपिल शर्मा के शो में अपनी अगली फिल्म जिगरा को प्रमोट ने के लिए पहुंची थी. लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा उन्हें सबसे बड़ा शॉक दे डालेंगे.

कपिल शर्मा के शो में कुछ ऐसा हुआ, जिसने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के होश ही उड़ाकर रख दिए. आलिया भट्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अपनी अगली फिल्म जिगरा को प्रमोट ने के लिए पहुंची थी. लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा उन्हें सबसे बड़ा शॉक दे डालेंगे. कपिल शर्मा ने उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के होश फाख्ता कर दिए जब उन्होंने शो में उस लड़की को बुला लिया, जिसका एक समय रणबीर कपूर के साथ अफेयर रहा था. एकदम सही सुना आपने. कपिल शर्मा के शो में इस लड़की को देखते हुए आलिया भट्ट का बुरा हाल हो गया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा करण जौहर से पूछते हैं कि आपको आलिया भट्ट में सबसे पहले क्या दिखता है, एक दोस्त, बेटी या फूफी? इस पर करण जौहर कहते हैं कि यह मेरी पहली बेटी है. इस तरह कपिल शर्मा के शो में सितारे आएं तो खूब मस्ती तो होती ही है. फिर कपिल शर्मा गंभीर हो जाते हैं और आलिया भट्ट से कहते हैं कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं आज. रणबीर की जिंदगी में एक लड़की पहले से ही थी. इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि बुलाऊं. तो इस पर आलिया भट्ट कहती हैं कि आप उसे शो पर बुलाएंगे. जैसे ही कैमरा उस लड़की पर जाता है तो आलिया भट्ट की हंसी की मारे चीख ही निकल जाती है. यह लड़की कोई और नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर होते हैं. सुनील ग्रोवर ने गुत्थी बनकर रणबीर कपूर के साथ कपिल शर्मा के एक एपिसोड में भरपूर मस्ती की थी. इस तरह कपिल शर्मा शो का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का आगाज होने जा रहा है. इस हफ्ते आठ बजे से कपिल शर्मा के शो का दूसरा सीजन लौट रहा है. इसके पहले एपिसोज में करण जौहर, वासन बाला, आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आएंगे. 

 NDTV India – Latest 

Related Post