January 20, 2025
कबीर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ के 18 साल पूरे होने का मनाया जश्न 

कबीर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ के 18 साल पूरे होने का मनाया जश्न ​

फिल्म निर्माता कबीर खान ने अपनी पहली फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' के 18 साल पूरे होने पर कहा, "पहली फिल्म हमेशा सबसे खास होती है". कबीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया.

फिल्म निर्माता कबीर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ के 18 साल पूरे होने पर कहा, “पहली फिल्म हमेशा सबसे खास होती है”. कबीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया.

फिल्म निर्माता कबीर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ के 18 साल पूरे होने पर कहा, “पहली फिल्म हमेशा सबसे खास होती है”. कबीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम और अरशद वारसी भी हैं. पोस्टर पर लिखा है, “काबुल एक्सप्रेस के 18 साल पूरे होने का जश्न”. कैप्शन में कबीर ने लिखा, “पहली चीज हमेशा सबसे खास होती है”.

कबीर ने 25 साल की उम्र में गौतम घोष द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म बियॉन्ड द हिमालयाज के लिए सिनेमैटोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री द फॉरगॉटन आर्मी के साथ निर्देशन शुरू किया. 2006 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले थ्रिलर काबुल एक्सप्रेस के साथ मुख्यधारा के निर्देशन में डेब्यू किया. उनके अनुसार, यह फिल्म मोटे तौर पर उनके और उनके मित्र राजन कपूर के अफगानिस्तान के अनुभवों पर आधारित थी.

फिल्म में दो भारतीय पत्रकारों, एक अमेरिकी पत्रकार और एक अफगान गाइड की कहानी बताई गई थी, जिन्हें पाकिस्तानी सैनिक बंधक बना लेते हैं. उन्हें युद्धग्रस्त देश में 48 घंटे की यात्रा करने के लिए मजबूर किया जाता है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए। 2007 में अफगानिस्तान सरकार ने (जिसने पहले इस फिल्म की शूटिंग का समर्थन किया था) फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया, यह फिल्म आधिकारिक तौर पर वहां रिलीज नहीं हो पाई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया क्योंकि इसमें अफगानिस्तान की चार सबसे बड़े जातीय समूहों में से एक हजारा शिया अल्पसंख्यक समुदाय को कथित रूप से गलत दिखाया गया था.‘काबुल एक्सप्रेस’ के बाद कबीर ने ‘न्यूयॉर्क’, सलमान खान के साथ एक्शन थ्रिलर ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘फैंटम’ और ‘83′ बनाई. हाल ही में कबीर की कार्तिक आर्यन के साथ “चंदू चैंपियन” रिलीज हुई थी. कार्तिक ने भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई. फिल्म में एक असाधारण व्यक्ति की कहानी बताई गई है, जो अडिग दृढ़ संकल्प के साथ चुनौतियों का सामना करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.