सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि बादशाह पर एक कबूतर ने बीट की हुई है.
इंडियन आइडल 15 में श्रेया घोषाल, विशाल डडलानी और बादशाह सिंगिंग रियलिटी शो के जज हैं. इस सीजन में आदित्य नारायण होस्ट के तौर पर लौटे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें बादशाह पर कबूतर ने बीट कर दी. बादशाह उस वक्त दूसरे जजेस के साथ बैठे थे. क्लिप की शुरुआत बादशाह की शर्ट पर कबूतर की बीट को देखते हुए होती है. फिर वह कहते हैं, “भाई अल्टीमेट हो गया.” एक्साइटेड श्रेया ने पूछा, “क्या हुआ?” फिर उन्होंने बादशाह की शर्ट देखी और हंस पड़ी. बादशाह भी हंसने लगे और कहा, “मुंह बच गया वो तो गुड लक है.”
इसके बाद श्रेया ने कहा, “हे भगवान, बहुत ज्यादा गिरा है.” आदित्य कबूतर को डराने के लिए मजेदार हरकतें करते नजर आए. जब जजों में से एक ने पूछा कि वह क्या कर रहा है तो उसने जवाब दिया, “आरे बादशाह भाई कबूतर भगा रहा हूं.”
इंटरनेट ने वीडियो पर दिए मजेदार रिएक्शन
पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने पूछा, “कबूतर कहां से सेट पर आया?”. एक ने लिखा, “कबूतर यो यो हनी सिंह का फैन था.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “कबूतर का बनाया गया एक नया डिजाइन.” इंडियन आइडल 15 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है. शो का पहला सीजन 2004 में शुरू हुआ था.
बादशाह, हनी सिंह का झगड़ा!
बादशाह और हनी सिंह के बीच 15 साल तक झगड़ा चला. पिछले साल ऐसा लग रहा था कि दोनों ने अपने मुद्दों को सुलझा लिया है. हालांकि हनी सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया और बादशाह के रैप स्किल पर कमेंट किया. हनी सिंह ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया इसमें बादशाह ने अपने फ्रीस्टाइल रैपिंग कौशल दिखाए.
बादशाह ने कहा था, “दिल्ली का गोलगप्पा, मुंबई से भेलपुरी, चंडीगढ़ की लस्सी को गड्ड गड्ड पी जाते हैं.” इसे शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, “ऐसे बोल लिखवाने हैं बस तकदीर बन जाएगी मेरी.” उन्होंने टेक्स्ट के साथ हंसने वाला इमोजी भी जोड़ा.
NDTV India – Latest