India’s Highest Paid OTT Actress: तकदीर कब कहां ले जाए कोई नहीं जानता. फोटो में नजर आ रही ये नन्ही बच्ची आज सिनेमा की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं और OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी.
India’s Highest Paid OTT Actress: आजकल बड़े से बड़े स्टार भी ओटीटी पर अपनी फिल्में ला रहे हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इन दिनों ओटीटी पर हाथ आजमा रही हैं. क्या आप जानते हैं कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एक्ट्रेस कौन है. अगर आप किसी बॉलीवुड हीरोइन के बारे में सोच रहे हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि वो साउथ एक्ट्रेस और पैन-इंडिया स्टार हैं. कभी अपनी पढ़ाई तक का खर्च सही तरह नहीं उठा पाती थीं, आज करोड़ों की मालकिन हैं. एक शो के लिए अच्छा-खासा चार्ज करती हैं. अगर अब तक समझ नहीं पाए तो चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारें में.
OTT पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन
हम बात कर रहे हैं समांथा रुथ प्रभु की. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक सामंथा ‘मर्सल’, ‘महानती’, ‘यूटर्न’, ‘शाकुंतलम’, ‘यशोदा’, ‘खुशी’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हाल ही में वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आईं हैं.
ओटीटी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु ने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैंम. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानें तो ओटीटी पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 2’ भी कर चुकी हैं.
कभी पढ़ाई करने के लिए नहीं थे पैसे
समांथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर काफी लंबा रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी रही है. एक बार एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि एक्टिंग का करियर उन्हें पैसों की कमी को पूरा करने के लिए चुनना पड़ा था. ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास पढा़ई करने के पैसे ही नहीं थे, क्योंकि पिता ने उनके कर्ज को चुकाने से इनकार कर दिया था. लेकिन यह उनके लिए अच्छा भी हुआ. इसके बाद से उनकी जिंदगी बदल गई थी और वह फिल्मों में आ गईं.
NDTV India – Latest
More Stories
“तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है” : रूस के साथ संघर्ष के बीच यूक्रेन के पूर्व सैन्य कमांडर
अब जनादेश की बारी… महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे नतीजे
स्कूल छात्रों और उद्योगों के बीच “मैच मेकर” बनें : वर्ल्ड बैंक की शिक्षा विशेषज्ञ शबनम सिन्हा