रामचंद्र ने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
कर्नाटक में मंगलुरु से करीब 85 किलोमीटर दूर दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में शुक्रवार देर रात पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद उसने स्वयं भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एन यतीश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान विनोदा (43) और उसके पति रामचंद्र गौड़ा उर्फ चंद्र (54) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद रामचंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नशे की हालत में लौटा था रामचंद्र
उन्होंने बताया कि रामचंद्र नशे की हालत में घर लौटा और फिर दोपहर के भोजन के बाद एक मामूली मुद्दे पर पहले अपने माता-पिता और फिर अपनी पत्नी और बेटे से झगड़ा करने लगा.
झगड़ा जल्द ही बढ़ गया और गुस्से में आकर रामचंद्र ने अपने बेटे प्रशांत की ओर रिवॉल्वर तान दी लेकिन उसकी पत्नी विनोदा अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, तभी रामचंद्र ने ट्रिगर दबा दिया और गोली लगने से विनोदा की मौके पर ही मौत हो गई.
तेजाब पीकर दे दी जान
इसके बाद रामचंद्र ने रबर शीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला घर में रखा तेजाब पी लिया और कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक यतीश ने बताया कि मृत दंपति के बेटे प्रशांत की शिकायत पर सुलिया थाने में मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
Celebrity MasterChef Top 5 Finalist: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के ये हैं 5 फाइनलिस्ट! नाम जान फैंस ने बताया दिया विनर का नाम
पंजाब: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
Ramdan 2025: भारत में कल से शुरू हो रहा है रमजान, सभी को दीजिए इस दिन की मुबारकबाद