April 22, 2025
कर्नाटक: विदेशी महिला सहित दो के साथ रेप का आरोप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कर्नाटक: विदेशी महिला सहित दो के साथ रेप का आरोप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस​

महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो स्पेशल टीमें बनाई है. कुल तीन आरोपियों की पहचान अभी की गई है.

महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो स्पेशल टीमें बनाई है. कुल तीन आरोपियों की पहचान अभी की गई है.

कर्नाटक के कोप्पल जिला में दो महिलाओं के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं में से एक महिला इजराइल की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार कोप्पल जिले के सानापुर के पास ये वारदात हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिलाओं के साथ उनके तीन पुरुष दोस्त भी मौजूद थे. आरोपियों ने पहले इन पांचों के साथ मारपीट की, उसके बाद महिलाओं के साथ रेप किया. वहीं उनके तीन पुरुष दोस्तों को नहर में फेंक दिया. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दो स्पेशल टीमें इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है और उनका मेडिकल करवाया गया है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि होगी. अभी सरकारी अस्पताल में इनको लाया गया है. अगर वो लोग चाहते हैं तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. हम आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.