Sanitry Pads Cause Cancer: पीरियड्स में इस्तेमाल किए जाने वाले सैनेटरी पैड्स जिन्हें हाइजीन के हिसाब से भी अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिन सैनेटरी पैड्स को आप सेफ समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं वो आपकी सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Sanitary Pads Cause Cancer: पीरियड्स में इस्तेमाल किए जाने वाले सैनेटरी पैड्स जिन्हें हाइजीन के हिसाब से भी अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिन सैनेटरी पैड्स को आप सेफ समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं वो आपकी सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि बाजार में मिलने वाले सैनेटरी पैड कैंसर की वजह बन सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में बिकने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों सैनिटरी पैड में केमिकल मिलाती है. जो कैंसर और बांझपन का कारण बन सकती है. इसलिए आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है. भारत में बनने वाले सैनेटरी पैड में पाया जाने वाला केमिकल महिलाओं को डायबिटीज और दिल की बीमारी की वजह भी बन सकता है.
प्लास्टिक मैटिरियल
बता दें कि पैड प्लास्टिक मैटिरियल से बना होता है जिसमें बीपीए और बीपीएस जैसे कई केमिकल्स मिलाए जाते हैं जो फीमेल ऑर्गन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पैड में पाया जाने वाला फाइबर सर्विकल कैंसर का कारण बन सकता है. दरअसल पैड को बनाने में सेलूलोज़ जैल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि पैड्स में डाइऑक्सिन भी होता है जिससे ओवेरियन कैंसर हो सकता है. किसी सैनिट्री नैपकिन की मेकिंग के समय कैमिकल का इस्तेमाल हुआ है तो उसका यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये केमिकल से उन्हें कैंसर हो सकता है.
हाइजीन कंडीशंस
बता दें कि पैड्स का इस्तेमाल करते समय उसके हाइजीन पर भी ध्यान रखना चाहिए. आप कितनी देर में पैड्स को चेंज कर रहे हैं. इसका असर भी आपकी सेहत पर पड़ता है.
NDTV India – Latest
More Stories
25 किलो वजन घटाने वाली फिटनेस कोच ने बताए अपने वेट लॉस सीक्रेट्स, बस नहीं की ये 6 गलतियां
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, चिरंजीवी और मोहनलाल को अक्षय लाएंगे एक साथ, पढ़ें डिटेल्स
UPSC NDA NA 1 Result 2025 का रिजल्ट जल्द, डाउनलोड स्कोरकार्ड स्टेप के साथ पिछले साल का Cut Off देखें