केटीआर ने सीधे तौर पर राहुल गांधी को उनकी पार्टी के भीतर कथित विरोधाभासों पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, “क्या आप अपने ही मुख्यमंत्री से अदाणी ग्रुप के साथ उनकी ‘दोस्ती’ पर सवाल उठाएंगे? या उनके निहित स्वार्थों की रक्षा के लिए चुप रहेंगे?”
तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामाराव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. केटी रामाराव ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को लेकर राहुल गांधी पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में रामाराव ने उनसे कांग्रेस और तेलंगाना सरकार का रुख साफ करने की चुनौती दी है.
केटी रामाराव ने बताया, “एक तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अदाणी के विरोध में बयान दे रही है. दूसरी ओर ऐसा लगता है कि तेलंगाना नेतृत्व ने विरोधाभासी रुख अपनाया हुआ है. कांग्रेस गौतम अदाणी के खिलाफ लड़ने का दावा करती है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अदाणी ग्रुप के लिए एक तरह से रेड कार्पेट बिछा दिया है.”
‘चलो राजभवन’ कैंपेन पर उठाए सवाल
केटीआर ने 18 दिसंबर को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के ‘चलो राजभवन’ कैंपेन की भी आलोचना की. ये अदाणी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा था. BRS के कार्यकारी अध्यक्ष ने रेवंत रेड्डी के कामों का हवाला देते हुए इस कैंपेन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. इस कैंपेन के तहत इस साल की शुरुआत में दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अदाणी ग्रुप के लिए प्रमुख सौदों की सुविधा दी गई थी.
केटीआर ने आरोप लगाया कि रेवंत रेड्डी ने दावोस समिट के दौरान अदाणी ग्रुप के लिए हजारों करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट हासिल किया. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में इलेक्ट्रिसिटी बिल कलेक्शन प्रोजेक्ट अदाणी ग्रुप को सौंपने की प्लानिंग चल रही थी.
राहुल गांधी को किया चैलेंज
केटीआर ने सीधे तौर पर राहुल गांधी को उनकी पार्टी के भीतर कथित विरोधाभासों पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, “क्या आप अपने ही मुख्यमंत्री से अदाणी ग्रुप के साथ उनकी ‘दोस्ती’ पर सवाल उठाएंगे? या उनके निहित स्वार्थों की रक्षा के लिए चुप रहेंगे?”
उन्होंने कांग्रेस के अदाणी विरोधी कैंपेन को ‘राजनीतिक तमाशा’ बताते हुए इसकी आलोचना की. साथ ही ये चेतावनी दी कि तेलंगाना के लोग अब इस तरह के ‘पाखंड’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
केटीआर ने कांग्रेस नेतृत्व से जवाबदेही और पारदर्शिता की अपील की है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना और भारत के लोग कांग्रेस पार्टी के कामों को करीब से देख रहे हैं. जनता जरूर आपसे हिसाब मांगेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात