ऋतिक रोशन बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं. अपने लुक्स और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने बतौर बाल कलाकार भी फिल्मों में काम किया था.
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं. अपने लुक्स और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने बतौर बाल कलाकार भी फिल्मों में काम किया था. वह हमेशा से ही अभिनेता बनना चाहते थे.जब ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन की निर्देशित फिल्म में काम किया तो वह अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गए. इसके बाद वह कोई मिल गया, कृष 3, लक्ष्य, धूम 2, जोधा अकबर, गुजारिश, अग्निपथ और कई अन्य फिल्मों में अपनी नजर आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने उन्हें चेतावनी दी थी?
जी हां, दरअसल राकेश रोशन को एक अभिनेता के रुप में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था. इसलिए वे नहीं चाहते थे कि ऋतिक को भी ऐसा ही करना पड़े. राकेश ने ऋतिक को चेतावनी दी और कहा कि अगर अभिनय उन्हें पसंद नहीं है तो उन्हें कोई दूसरा करियर सोचना चाहिए. फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा से उनके शो मास्टरक्लास के लिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बात करते हुए ऋतिक ने बताया कि कैसे उन्होंने स्पेशल इफेक्ट्स की पढ़ाई करने के बारे में सोचा.
इंटरव्यू के दौरान जब अनुपमा ने ऋतिक से उनके दूसरे करियर ऑप्शन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि कादर खान ने उनकी जिंदगी को नरक बना दिया था. इस बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा,“हां. मेरी जिंदगी का डरावना समय था. मैं एक अभिनेता बनना चाहता था. मेरे पिता ने अपने संघर्ष के बारे में सोचते हुए मुझे चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “तुम्हारे पास वापस लौटने के लिए कुछ होना चाहिए” और फिर मेरी जिंदगी में आए मिस्टर कादर खान. प्यारे इंसान. मेरी जिंदगी को नरक बना दिया. उन्होंने मेरे पिता से कहा, ‘अगर आपका बेटा स्पेशल इफेक्ट्स करना चाहता है, तो उसे पॉलिटेक्निक कॉलेज जाना चाहिए. एक कॉलेज, भागुभाई पॉलिटेक्निक पास में है, आपके बेटे को वहां जाना चाहिए.’
आगे ऋतिक ने खुलासा किया कि उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें कादर खान के सुझाव पर भागुभाई पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए कहा. “मेरे पिता घर आए और कहा, “तुम्हें यह करना होगा. भागुभाई.” मैंने कहा, “भागुभाई क्या है?” उन्होंने कहा, ‘यह एक पॉलिटेक्निक कॉलेज है. तुम इस कॉलेज में जाओ और जब तुम बाहर आओगे, तो तुम एक एसी ठीक कर पाओगे. तुम फ्रिज ठीक कर पाओगे.’”हालाँकि कहो ना प्यार है ने ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया था.
NDTV India – Latest
More Stories
यूं ही नहीं कहा जाता धर्मेंद्र को सिनेमा का हीमैन, गोविंदा की बेइज्जती कर रहा था बड़ा प्रोड्यूसर, फिर धरम पाजी ने जो किया…
UK board Result 2025 Declared: यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक, टॉपर्स लिस्ट
खाना खाने के बाद भूलकर भी ना पीएं चाय, डॉक्टर ने बताई 3 वजह