January 19, 2025
किडनैप होने वाले थे शक्ति कपूर, बदमाश रच चुके थे साजिश, वेलकम एक्टर ने उनके चंगुल से छूटते ही बताया पूरा सच

किडनैप होने वाले थे शक्ति कपूर, बदमाश रच चुके थे साजिश, वेलकम एक्टर ने उनके चंगुल से छूटते ही बताया पूरा सच​

पहले सुनील पाल गायब हुए. इसके बाद मुश्ताक खान के गायब होने की खबर आई और अब पता चला है कि शक्ति कपूर को लेकर भी कुछ ऐसी प्लानिंग की जा रही थी.

पहले सुनील पाल गायब हुए. इसके बाद मुश्ताक खान के गायब होने की खबर आई और अब पता चला है कि शक्ति कपूर को लेकर भी कुछ ऐसी प्लानिंग की जा रही थी.

पिछले दिनों मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मुश्ताक खान ने दावा किया था कि उनका अपहरण कर लिया गया है. गदर 2 एक्टर ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और घटना की जानकारी भी दी. इसके तुरंत बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. तब पता चला कि खान का अपहरण करने वाला गिरोह दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर को भी एक कार्यक्रम में बुलाने के बहाने उनका अपहरण करने की साजिश रच रहा था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जांच शुरू की और सुनील पाल और मुश्ताक खान ने बताया कि उन्हें दिल्ली से अगवा किया गया था जहां उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. जांच के दौरान पता चला कि ये बदमाश अब एक्टर शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की प्लानिंग बना रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ये प्लान कैंसल कर दिया.

मुश्ताख खान ने कहा कि उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फ्लाइट टिकट और कुछ पैसे एडवांस में दिए गए थे. हालांकि जब वे नई दिल्ली पहुंचे तो उन्हें किसी अनजान जगह पर ले जाया गया. श्रद्धा कपूर के पिता के खिलाफ भी यही साजिश रची जा रही थी जिन्हें इसी तरह के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपये की पेशकश की जानी थी. लेकिन यह सौदा फेल हो गया क्योंकि एडवांस ज्यादा मांगा गया था.

फिलहाल टीम इस बात की जांच कर रही है कि गैंग दूसरे एक्टर्स के अपहरण में शामिल था या नहीं. खान के मामले में बात करें तो बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने पीटीआई को बताया कि मुश्ताक खान को धमकाया गया और अपहरण कर लिया गया और मामले में शामिल अपराधी लवी के घर पर बंधक बनाकर रखा गया. गिरोह के सदस्यों ने उनके बैंक खाते की डिटेल और पासवर्ड भी ले लिया. लेकिन जब अपहरणकर्ता नशे में धुत होकर सो गए तो खान भाग निकले और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया और सुरक्षित मुंबई लौट आए.

रिपोर्टों के मुताबिक मुश्ताक को दिल्ली-मेरठ राजमार्ग से अगवा किया गया और 12 घंटे तक टॉर्चर किया गया. अधिकारी ने कहा, “21 नवंबर को अपहरणकर्ताओं ने मेरठ और मुजफ्फरनगर में खरीदारी करते समय मुश्ताक खान के बैंक खाते से 2.2 लाख रुपये निकाल लिए.” इसके अलावा गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उनसे 1.04 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.