चीन में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चीन का एक विवाहित व्यक्ति पत्नी और चार लवर्स के साथ एक ही सोसाइटी में रह रहा था, जिसकी कई सालों तक किसी को भनक भी नहीं लगी.
फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं’ में लीड एक्टर कपिल शर्मा एक ही ब्लिडिंग में अपनी तीन-तीन पत्नियों को अलग-अलग फ्लोर पर रखता है और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगती. ये फिल्मी कहानी सिनेमा के पर्दे पर तो गुदगुदाती है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये कहानी सच भी हो सकोती है. चीन में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चीन का एक विवाहित व्यक्ति पत्नी और चार लवर्स के साथ एक ही सोसाइटी में रह रहा था, जिसकी कई सालों तक किसी को भनक भी नहीं लगी.
हैरानी वाली बात है कि इस शख्स की एक लवर तो उसकी पत्नी के साथ एक ही बिल्डिंग में रहती थी और चार साल से ज़्यादा समय तक, उनमें से किसी भी महिला को एक-दूसरे के अस्तित्व के बारे में पता नहीं चला. यह कहानी चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग ये समझ नहीं पा रहे कि इतने लंबे समय तक ऐसी धोखेबाजी कैसे कोई समझ नहीं पाया.
ये है पूरा मामला
छद्म ज़ियाओजुन नाम से जाना जाने वाला यह व्यक्ति उत्तरपूर्वी चीन के जिलिन प्रांत का रहने वाला है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, उनकी परवरिश एक ऐसी मां ने की जो बाथ हाउस एटेंडेंट का काम करती थी और एक पिता कंट्रक्शन वर्कर थे. लेकिन ज़ियाओजुन ने अपने लिए एक आलीशान जीवन की कल्पना की और उसे पूरा करने में लग गया. उसने एक अमीर परिवार का उत्तराधिकारी होने का दावा किया, जिसके पास सफल व्यवसाय थे. उसका धोखा तब और बढ़ गया जब उसने अपनी पत्नी ज़ियाओजिया को ऑनलाइन खरीदी गई नकली आलीशान वस्तुएं दिखाईं, जिससे उसे अपनी कथित संपत्ति का भरोसा हो गया. यह वह भ्रम था जिसके कारण ज़ियाओजिया ने गर्भवती होने के कुछ समय बाद ही उससे शादी कर ली.
पत्नी ने किया घर से बाहर
हालांकि, ज़ियाओजिया को जल्द ही अपने पति की आर्थिक स्थिति के बारे में सच्चाई पता चल गई. उसने अपने बच्चे को अकेले पालने का फैसला किया, और आखिरकार उसे घर से निकाल दिया. ज़ियाओजुन, जो अब बेघर है, को ज़ियाओहोंग का सहारा मिला. ज़ियाओहोंग से वह ऑनलाइन मिला था. उसने झूठे बहाने से उससे 140,000 युआन की मोटी रकम उधार ली और उसके साथ पास के एक फ्लैट में रहने लगा.
फिर भी, उसका धोखा यहीं नहीं रुका. ज़ियाओजुन ने तीन अन्य महिलाओं के साथ अपने संबंध जारी रखे. विश्वविद्यालय की छात्राएं ज़ियाओमिन और ज़ियाओक्सिन, और नर्स ज़ियाओलान. इन महिलाओं से, उसने पैसे निकाले, और अमीर जीवन जीने का अपना दिखावा जारी रखा. उसकी योजनाएं तब उजागर होने लगीं जब ज़ियाओक्सिन को एक फेक कैश का एक बैग उसके पास मिला.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई और आखिरकार ज़ियाओजन के लंबे समय से चल रहे धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ. अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया, और शामिल सभी महिलाओं के सामने उसके धोखे का खुलासा किया.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत