Gopal Joshi Arrest News: सुनीता चव्हाण नाम की महिला ने लोकसभा चुनाव में टिकट में हेराफेरी के आरोप में कर्नाटक के हुबली के बसवेश्वर नगर थाने में गोपाल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के भाई गोपाल जोशी को बेंगलुरु पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. गोपाल जोशी पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव में टिकट देने का लालच देकर उन्होंने दो करोड़ रुपये की ठगी की थी. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके भाई गोपाल जोशी से उनका कोई वास्ता नहीं है.
क्या है पूरा मामला
जेडीएस के पूर्व विधायक देवानंद की पत्नी सुनीता चव्हाण ने बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर पुलिस थाने में गोपाल जोशी और अन्य दो लोगों के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान गोपाल जोशी ने उनसे 2 करोड़ रुपए लिए थे और कहा था कि वो उनके पति को चुनाव में टिकट देंगे. लेकिन टिकट नहीं दिया. जब वो उनसे पैसे वापस मांगने गई तो उसका अपमान भी किया था. पुलिस ने धोखाधड़ी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
सुनीता चव्हाण नाम की महिला ने लोकसभा चुनाव में टिकट में हेराफेरी के आरोप में कर्नाटक के हुबली के बसवेश्वर नगर थाने में गोपाल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला के मुताबिक गोपाल जोशी ने उससे कहा था कि मेरे भाई का केंद्र सरकार में अच्छा पद है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आधिकारिक तौर पर कानूनी प्रक्रिया के जरिए खुद को अपने भाई से तकरीबन 2 दशक पहले अलग कर लिया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Fit India Movement: पीएम मोदी होते आपके फिटनेस कोच तो क्या होता उनका पूरा प्लान, यहां देखें
GATE 2025: गेट परीक्षा का आंसर-की और रिस्पांस शीट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
रोज टहलने के आप जान जाएंगे हेल्थ सीक्रेट्स, तो नहीं पड़ेगी जिम में पैसे खर्च करने की जरूरत