कैप्सूल जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो 3500 डिग्री फेरेनाइट से तपने के कारण अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्रियों को यह किसी आग के गोले के समान लाल नजर आता है.
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर NASA और SpaceX का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन कैप्सूल धरती पर पहुंच चुका है. कैप्सूल का रंग बिल्कुल बदल गया. ये एकदम काला सा पड़ गया है. इस कैप्सूल की हालत बता रही है कि जब इसने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया होगा, तो कितना तपा होगा. इसकी वजह से कैप्सूल के अंदर का तापमान भी काफी बढ़ जाता है. एक यह भी वजह होती है कि लैंड करने के बाद कैप्सूल को तुरंत नहीं खोला जाता है. एक अनुमान के अनुसार कैप्सूल जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो लगभग 3500 डिग्री फेरेनाइट से तपकर लाल गोले में बदल जाता है.
कैप्सूल जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो 3500 डिग्री फेरेनाइट से तपने के कारण अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्रियों को यह किसी आग के गोले के समान लाल नजर आता है. ये नजारा हैरान करने वाला भी होता है कि कैसे इतने अधिक तापमान में कैप्सूल के अंदर बैठे यात्री सुरक्षित धरती पर लैंड कर जाता हैं. दरअसल, कैप्सूल ऐसे मैटेरियल का बना होता है कि अंदर तक उतना तापमान नहीं पहुंच पाता है. इसलिए बाहर के मुकाबले कैप्सूल के अंदर का तापमान काफी कम होता है.

किस मैटेरियल का बना होता है कैप्सूल
ड्रैगन कैप्सूल कई अगल-अलग मैटेरियल से बना होता है. ड्रैगन कैप्सूल का प्राइमरी स्ट्रक्चर CFRP से बना है, इसमें वजन के अनुपात में असाधारण ताकत होती है, इसमें इरोजन यानी संक्षारण को रोकने की शक्ति होती है और यह कैप्सूल को स्थायित्व प्रदान करती है. सके कुछ पार्ट, जैसे कैप्सूल का फ्रेम और कुछ संरचनात्मक तत्व, उच्च शक्ति वाले एल्यूमीनियम मिश्र धातु (जैसे, 2219 और 6061) से बने होते हैं. ड्रैगन कैप्सूल की हीट शील्ड PICA-X नामक एक मैटेरियल से बनी है, जो फेनोलिक इंप्रेग्नेटेड कार्बन एब्लेटर (PICA) मैटेरियल का एक प्रकार है. PICA-X धरकी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश के दौरान आग के गोले में बदलने के बावजूद थर्मल सुरक्षा प्रदान करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Dollar vs Rupee: लगातार तीन सत्रों की मजबूती के बाद रुपया फिसला, शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की गिरावट
15 दिन दूध में उबाल कर खा लें ये सफेद चीज, फिर जो होगा वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते
जब मनीषा ने ऐश्वर्या पर अपने बॉयफ्रेंड को लव लेटर लिखने का लगाया था आरोप, फूट- फूट कर रोई थीं ऐक्ट्रेस