दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी के साथ समय बिताने के लिए एक्ट्रेस की मां और बहन मुंबई आई हुई हैं. जब उनका सामना पैपराजी से हुआ तो उन्होंने दीपिका की बेटी को लेकर सवाल पूछे.
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में हैं और उनके फैन्स को हर पल बस उन्हीं के बारे में अपडेट्स का इंतजार रहता है. दीपिका भी इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं और कभी मीम्स तो कभी किसी दूसरी तरह से अपनी इस नई जिंदगी के बारे में बताती रहती हैं. हालांकि अभी तक बेटी की तस्वीर या हेल्थ को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं करती हैं. शायद दीपिका भी बेटी की पहली झलक दिखाने के लिए आलिया की तरह किसी सही और खास मौके का इंतजार कर रही हैं लेकिन शनिवार को उनकी मम्मी और बहन बाहर पैपराजी की नजरों में आईं तो उन्होंने भी दीपिका और उनकी बेटी को लेकर अपडेट पूछ ही ली.
दीपिका की मां उज्जला पादुकोण और गोल्फर बहन अनीशा पादुकोण शनिवार (28 सितंबर) रात को मुंबई में डिनर के लिए निकलीं. वे दीपिका के साथ समय बिताने और बच्चे के साथ कुछ समय बिताने के लिए शहर में आई हैं. मुंबई के पैपराजी ने उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर पकड़ा और उनसे तस्वीरें खिंचवाने के लिए कहा. मां-बेटी की जोड़ी ने खुशी-खुशी तस्वीरें क्लिक करवाईं. एक फोटोग्राफ़र ने उनसे यह भी पूछा कि क्या बच्ची और दीपिका ठीक हैं. उज्जला ने मुस्कुराते हुए अपना सिर हिलाया.
दीपिका की मम्मी लाइफ
अपनी डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद दीपिका को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उन्होंने रणवीर सिंह के साथ अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी. उस वक्त वो अपनी लिटिल एंजल को गोद में लिए घर जा रही थीं. यह कपल अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद से काफी प्राइवेट रहा है. दीपिका के अपडेट किए गए इंस्टाग्राम बायो में अब उनकी नई जिम्मेदारियां दिखाई देती हैं: “खिलाना. डकार दिलाना. सुलाना. यही प्रोसेस रिपीट करना.”
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 ई. में देखा गया था. वह और रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में फिर से स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.
NDTV India – Latest
More Stories
आज है नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस’ जयंती, यहां जानिए 10 लाइनों में उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
FD Rates 2025: फिक्स्ड डिपॉजिट पर पाएं 9% तक का मुनाफा, SBI-PNB भी नहीं दे पा रहे इतना रिटर्न
1971 के बाद पहली बार ढाका में ISI… बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां क्या बढ़ा देंगी भारत की टेंशन