अवध ओझा काफी मशहूर ऑनाइन कोचिंग टीचर हैं, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फालोअर्स हैं. बताया जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से राजनीति में एंट्री ले सकते हैं.
मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा सर आम आदमीं पार्टी में शामिल हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर अवध ओझा ने कहा कि वह पार्टी का हिस्सा बन गए हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे. शिक्षा का विकास मेरी प्राथमिकता है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के मौके पर कहा कि इनके आने से शिक्षा प्रणाली मजबूत होगी.
बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अवध ओझा पहले बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई. अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अवध ओझा गोंडा के रहने वाले हैं. दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. आम आदमी पार्टी ने अपनी दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.
सूत्र बता रहे हैं कि अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ सकते हैं, जहां से मनीष सिसोदिया अभी विधायक हैं. इस सीट पर ब्राह्मण और गुर्जर वोटरों का दबदबा है. मनीष सिसोदिया के बारे में कहा जा रहा है कि वे इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
अवध ओझा राजनीति में एंट्री लेने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बात नहीं बन रही थी. एक टीवी इंटरव्यू में अवध ओझा ने बताया था कि वह अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे, लेकिन मौका नहीं मिल पाया. अब आप पार्टी से वह राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं.
NDTV India – Latest