खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं. आज ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा देरी (Train Delay Due To Fog) से चल रही हैं.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में बुधवार से मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है. सुबह स्मोग के साथ आसमान में बिछी धुंध की चादर आज भी वैसी ही है. दिल्ली वाले स्मॉग, कोहरा (Smog Fog) और ठंड की ट्रिपल मार झेल रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ कही है. खासतौर पर हवाई और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं और 10 के करीब विमानों को डायवर्ट किया गया था.आज कल के मुकाबले कोहरा और भी घना है. इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं.
देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखिए
घने कोहरे की वजह से ट्रेने तो देरी से चल ही रही हैं. इसके साथ ही कई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम रही. सुबह 9 बजे तक 1000 मीटर से कम विजिबिलिटी रिपोर्ट करने वाले हवाई अड्डों की डिटेल यहां मौजूद है.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने