January 22, 2025
क्या किसान आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे? जानिए क्या हैं हालात Live

क्या किसान आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे? जानिए क्या हैं हालात LIVE​

Farmers March To Delhi: किसान एक बाद फिर दिल्ली आने को बेताब दिख रहे हैं. वहीं पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली है.यहां जानिए पल-पल के हालात...

Farmers March To Delhi: किसान एक बाद फिर दिल्ली आने को बेताब दिख रहे हैं. वहीं पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली है.यहां जानिए पल-पल के हालात…

Farmers Protest Live: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि 101 किसानों का एक ‘जत्था’ शंभू बॉडर विरोध प्रदर्शन स्थल से शुक्रवार अपराह्न एक बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेगा. हालांकि, अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें जिले में पांच या अधिक व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा पर रोक है. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अगले आदेश तक पैदल, वाहन या अन्य साधनों से कोई भी जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गयी है. किसानों की दिल्ली मार्च करने की योजना को लेकर अंबाला में पुलिस ने भी बृहस्पतिवार को अलर्ट जारी किया और वहां सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सीमा पर भेजा.

Add image caption here

हरियाणा सीमा पर बहुस्तरीय बैरिकेडिंग किए जाने के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. अंबाला जिला प्रशासन ने बुधवार को किसानों से मार्च पर पुनर्विचार करने और दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही कोई कार्रवाई करने का आग्रह किया. इस बीच पंधेर ने बृहस्पतिवार को शंभू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जत्था दिल्ली की ओर मार्च करेगा. सरकार क्या करेगी, यह उसे सोचना है. हम अपराह्न एक बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.” उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार उन्हें मार्च निकालने से रोकती है तो यह उनके लिए ‘‘नैतिक जीत” होगी. उन्होंने कहा, ‘केंद्र और राज्यों में उनके नेता नियमित रूप से कहते रहे हैं कि अगर किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं लाते हैं, तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसलिए अगर हम पैदल दिल्ली जाते हैं, तो किसानों को रोकने का कोई कारण नहीं होना चाहिए.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.