January 23, 2025
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्‍या है सच

क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्‍या है सच​

लोगों में यह धारणा है कि गर्भनिरोधक गोलियां खाने से शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और लंबे समय तक इसके सेवन से कैंसर तक हो सकता है. क्‍या सच में ऐसा होता है, गर्भनिरोधक गोलियों का क्या असर होता है शरीर पर, इस लेख में विस्तार से जानें.

लोगों में यह धारणा है कि गर्भनिरोधक गोलियां खाने से शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और लंबे समय तक इसके सेवन से कैंसर तक हो सकता है. क्‍या सच में ऐसा होता है, गर्भनिरोधक गोलियों का क्या असर होता है शरीर पर, इस लेख में विस्तार से जानें.

Does Contraceptive Pills Causes Cancer: महिलाएं अक्सर अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेती हैं. इन गोलियों का सेवन पूरे महीने किया जाता है. कुछ महिलाएं इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills)का सेवन करती हैं. इन गोलियों को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. जैसे गर्भनिरोधक गोलियां (Garbhnirodhan) शरीर पर बुरा असर डालती हैं. इनके सेवन से कई बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें से एक कैंसर (Cancer) भी है. पर क्या सच में ऐसा होता है. ये गोलियां इतनी नुकसानदायक (Side Effect of Contraceptive Pills)हो सकती हैं या ये केवल भ्रांतियां हैं. अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं तो इस लेख में जानें गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में हर जानकारी और क्या कहते हैं डॉक्टर.

बर्थ कंट्रोल पिल्स क्या हैं | What are birth control pills

ये ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड होता है, यानी ये दवाएं खाई जाती हैं. इन गोलियों में ऐसे हार्मोन होते हैं, जो पीरियड्स को कंट्रोल करते हैं. ये स्पर्म को एग्स के फर्टिलाइजेशन से रोकती हैं. इन दवाओं के सेवन से सर्विक्स म्यूकस गाढ़ा होता है, जो स्पर्म को यूट्रस में जाने से रोकता है. ये दवाएं यूट्रस की परत को पतला कर सकती हैं.

क्या गर्भनिरोधक गोलियों से ब्रेस्ट कैंसर होता है? | Does Contraceptive Pills Cause Breast Cancer

डॉक्‍टर्स हमेशा से ये कहते आए हैं कि किसी भी दवा का अत्यधिक इस्तेमाल नुकसानदायक साबित होता है. कुछ ऐसा ही गर्भनिरोधक दवाओं के साथ भी है. अगर कोई महिला अनचाहे गर्भ से बचने के लिए इस गोली का सेवन कर रही है, तो इसके इतने बुरे प्रभाव नहीं होते. जैसे साल में एक या दो बार इमरजेंसी गर्भनिरोधक लेने का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता लेकिन इन दवाओं का लंबे समय तक और जरूरत से ज्यादा सेवन गंभीर हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा हो सकता है.

दरअसल, गर्भनिरोधक गोलियां शरीर में हार्मोन के स्‍तर को कंट्रोल करती हैं. जब इनका बहुत ज्यादा सेवन किया जाता है तो इनसे शरीर में हार्मोन का स्तर प्रभावित हो जाता है. जिससे ये ब्रेस्‍ट में सेल्स की ग्रोथ को बढ़ा सकता है और ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है.

गर्भनिरोधक गोलियों में उच्च मात्रा में एस्ट्रोजन होता है, जो ब्रेस्ट टिश्यू में कोशिकाओं की वृद्धि को तेज करता है. वहीं इन दवाओं के सेवन से प्रोजेस्टेरोन भी हार्मोनल संतुलन को प्रभावित करता है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर की संभावना बढ़ सकती है.

गर्भनिरोधक गोलियों के नुकसान क्या हैं | Contraceptive Pills Side Effects

गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से महिला के शरीर को ये नुकसान हो सकते हैं-

– पीरियड्स में बदलाव होना. बहुत कम या ज्‍यादा ब्‍लीडिंग.
– शरीर में सूजन दिखना, खास तौर पर पैरों में.
– सिर दर्द होना, उल्टी या मतली होना.
– मूड स्विंग होना.
– पेट में दर्द
– छाती में दर्द
– आंखों की समस्याएं

ये समस्याएं भी हो सकती हैं- गर्भनिरोधक गोलियां ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम बढ़ा सकती हैं. हाई एस्ट्रोजन के कारण ऐसा हो सकता है. अगर किसी महिला का ऐसा होता है तो उसे दिल से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ये दवाएं माइग्रेन के दर्द को बढ़ा सकती हैं. इसलिए जो महिलाएं माइग्रेन से परेशान हैं उन्हें ये पिल्स लेने से बचने की सलाह दी जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी 35 वर्ष और उससे अधिक के ऐसे लोगों को, जिन्हें माइग्रेन है, एस्ट्रोजन वाली गोलियों के उपयोग की सलाह नहीं देता.

मां बनने में परेशानी

जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का अत्यधिक सेवन करती हैं, उन्हें मां बनने में भी परेशानी हो सकती है. एक बार इन दवाओं का सेवन छोड़ने के बाद भी काफी समय तक शरीर पर इनका प्रभाव बना रहता है. कई बार हार्मोन असंतुलन के कारण मां बनने की ख्वाहिश लंबे समय तक पूरी नहीं हो पाती है. दरअसल, जब कोई महिला गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती है तो उससे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन, गर्भाशय में बदलाव करके गर्भधारण को रोकते हैं.

इसलिए लंबे समय तक इन दवाओं को खाने से इन्फर्टिलिटी का खतरा हो सकता है. इसके अलावा ये दवाएं हार्मोनल असंतुलन भी कर सकती हैं. जिससे ओवुलेशन बाधित हो सकता है‌. गर्भधारण में कठिनाई हो सकती है क्योंकि शरीर को सामान्य ओव्यूलेशन प्रक्रिया में लौटने में समय लग सकता है.

गर्भनिरोधक गोलियां खाएं या नहीं

गर्भनिरोधक गोलियां अनचाहे गर्भधारण को रोकने में प्रभावी हैं. इनका लंबे समय तक इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है. महिला के स्वास्थ्य पर गंभीर असर हो सकते हैं. इनफर्टिलिटी और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इन गोलियों का उपयोग सदैव सावधानी पूर्वक करना चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह लिए खुद गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से बचना चाहिए. अगर आप गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं और आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है या लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.

बर्थ कंट्रोल पिल्स लेती हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान | Things to remember while taking contraceptive pills

– गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करती हैं तो शराब और धूम्रपान का सेवन न करें.

– जो महिलाएं ब्रेस्ट फीड करती हैं उन्‍हें ये दवाएं नहीं खाना चाहिए.

– अगर आप गोली लेना भूल गई हों तो डॉक्टर को इस बारे में बताएं.

– गोली के सेवन की सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें और निर्देशों का पालन करें.

– अगर हाल ही में मिसकैरेज या अबॉर्शन हुआ हो तो इन गोलियों को लेने से बचना चाहिए.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.