Does Viagra Increase Sex Time: क्या वियाग्रा लेने से सच में सेक्स पावर बढ़ता है? टाइमिंग के अलावा कई पुरूष कुछ अन्य कारण से सेक्स लाइफ एन्जॉय ही नहीं कर पाते हैं. इरेक्टाइल डिसफंक्शन इन्हीं समस्याओं में से एक है.
Erectile Dysfunction: हर कोई सेक्स लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय करना चाहता है. ज्यादा प्लेजर के लिए पुरूषों के द्वारा सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के लिए टैबलेट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है वियाग्रा जिसका पुरूषों के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या वियाग्रा लेने से सच में सेक्स पावर बढ़ती है? टाइमिंग के अलावा कई पुरूष कुछ अन्य कारण से सेक्स लाइफ एन्जॉय ही नहीं कर पाते हैं. इरेक्टाइल डिसफंक्शन इन्हीं समस्याओं में से एक है. हालांकि, इसे ट्रीट किया जा सकता है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन और वियाग्रा टैबलेट जैसे जरूरी विषयों पर एनडीटीवी ने सटीक और तथ्यात्मक जानकारी के लिए सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. निधि झा से बातचीत की.
यह भी पढ़ें:खुश रहना है तो बेहतर करें अपना Intimate Relationship, सुधरेगी मेंटल हेल्थ, मिलेंगे ये 5 फायदे
इरेक्टाइल डिसफंक्शन क्या होता है? (What Is Erectile Dysfunction?)
इरेक्टाइल डिसफंक्शन पुरूषों में होने वाली एक ऐसी समस्या है जो उनके सेक्स लाइफ को बेरंग कर देती है. पेनिस से संबंधित समस्या है जिसमें संभोग के लिए पेनिस प्रॉपर तरीके से इरेक्ट नहीं हो पाता है या इरेक्शन को मेंटेन नहीं कर पाता है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन को करीब 90 प्रतिशत केस में ट्रीट किया जा सकता है. इसके लिए आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना होगा. कई लोग हिचकिचाहट या शर्म की वजह से इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने के बावजूद डॉक्टर की मदद नहीं लेते जिसके कारण यह ट्रीट नहीं हो पाता है और यह समस्या बनी रहती है.
वियाग्रा और सेक्स पावर:
सेक्स पावर बढ़ाने के लिए कई पुरूष सीधा मेडिकल स्टोर से जाकर दवाइयां खरीद लाते हैं. इनमें से एक चर्चित दवाई है वियाग्रा और अगर आप भी ऐसा करते हैं तो बता दें कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. डॉ. निधि ने बताया कि वियाग्रा से सेक्स पावर बिल्कुल भी नहीं बढ़ता है, यह दवाई इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने के लिए है.
वियाग्रा लेने से सेक्स की इच्छा या टाइमिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है इसीलिए इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या होने पर डॉक्टर के परामर्श के मुताबिक ही इसे लेना चाहिए. डॉक्टरी सलाह के अनुसार, समस्या के मुताबकि उचित डोज सिर्फ इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जूझ रहे मरीज को ही लेना चाहिए. सेक्स पावर बढ़ाने और वियाग्रा का आपस में कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें:क्या वाकई निरोध के इस्तेमाल से प्लेजर कम होता है? क्या है कंडोम के इस्तेमाल का सही तरीका, डॉक्टर से जानिए
वियाग्रा लेने से होने वाले साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Taking Viagra)
डॉ. निधि बताती हैं कि अगर आम लोग जिन्हें इरेक्टाइल डिसफंक्शन नहीं है और वह वियाग्रा लेते हैं तो माइनर और मेजर दोनों तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. माइनर साइड इफेक्ट की बात करें तो इसे लेने के बाद सिर दर्द हो सकता है. डॉ. निधि ने बताया कि मेजर साइड इफेक्ट की वजह से कई बार वियाग्रा लेने के बाद 4 से 5 घंटे तक इरेक्शन रहता है. इरेक्शन कम नहीं होना एक समस्या हो सकती है जिसके बाद डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए.
सेक्स एजुकेशन क्या है, क्यों जरूरी है और बच्चों को कब से देनी चाहिए? डॉक्टर से जानिए
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज