January 23, 2025
खरगे नहीं बताते उनका घर किसने जलाया...'आतंकी जैसी भाषा' बयान पर योगी ने याद दिलाया हैदराबाद का निजाम

खरगे नहीं बताते उनका घर किसने जलाया…’आतंकी जैसी भाषा’ बयान पर योगी ने याद दिलाया हैदराबाद का निजाम​

खरगे के बयान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, "पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खरगे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है."

खरगे के बयान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खरगे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है.”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच तीखा शब्द युद्ध शुरू हो गया है. सोमवार को खरगे ने महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों मे योगी के भाषणों पर कटाक्ष करते हुए उसे आतंकी जैसी भाषा करार दिया था, तो मंगलवार को अचलपुर की चुनावी रैली से योगी ने भी पलटवार किया. योगी ने हैदराबाद के निजाम और रजाकारों के जरिए खरगे पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचारों को भी भूल गए हैं.

खरगे के बयान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खरगे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है.”

‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ…’: अखिलेश यादव के PDA के नारे की योगी आदित्यनाथ ने गढ़ी नई मीनिंग

वोट बैंक के खातिर भूल गए परिवार का बलिदान
CM योगी ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन था. भारत जब अंग्रेजों के अधीन था, तो उस समय कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था. इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओं को चुन चुनकर मार रहा था. इसी आग में मल्लिकार्जुन खरगे का गांव भी जलाया गया था, जिसमें इनकी मां और परिवार की मौत हो गई. लेकिन खरगे ये सब नहीं बताते, क्योंकि वो जानते हैं कि अगर ऐसा कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा. वो वोट बैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए.”

#WATCH | Amravati, Maharashtra: Addressing a public meeting in Achalpur, UP CM Yogi Adityanath says, “If we are divided, then Ganapati pooja would be attacked, lands would be grabbed under Land Jihad, safety of daughters would be in danger… There is no Love Jihad or Land Jihad… pic.twitter.com/7ZtriWKmWm

— ANI (@ANI) November 12, 2024

गरीबों की जमीन हड़पेगा तो ‘यमराज’ उसका काटेंगे टिकट
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा. लैंड जिहाद के तहत जमीनें हड़प ली जाएंगी. बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी… आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है. ये पहले ही ऐलान हो चुका था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो ‘यमराज’ उसका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे… यूपी में माफिया थे. पिछली सरकार उन्हें सुरक्षा देती थी. अब वे सभी ‘जहन्नुम’ की राह पर हैं…”

योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर बोले खरगे- यह साधु नहीं, आतंकी की भाषा है

क्या था कांग्रेस अध्यक्ष का बयान?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक है तो सेफ हैं’ और योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की आलोचना की थी. झारखंड के छतरपुर (पलामू) की रैली में उन्होंने कहा, “ये खुद काट रहे, खुद बांट रहे हैं. दोनों पहले तय कर लें कि नारा कौन सा चलेगा?”

योगी का नाम लिए बिना खरगे ने कहा, “वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे. ये बोलना साधु का काम नहीं है. ये कोई आतंकी बोल सकता है. आप नहीं बोल सकते. कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता. हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं है.”

जो सनातन और संत से बैर रखता है, उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.