January 22, 2025
खेत बना स्टेज, ढोलक पर आर्केस्ट्रा सिंगर्स ने सजा दी सॉन्ग और रैप की महफिल, यूजर्स ने कहा टोनी कक्कड़ से बेटर है छोरा

खेत बना स्टेज, ढोलक पर आर्केस्ट्रा सिंगर्स ने सजा दी सॉन्ग और रैप की महफिल, यूजर्स ने कहा- टोनी कक्कड़ से बेटर है छोरा​

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल का सिंगिंग टैलेंट लोगों को दीवाना बना रहा है, जिन्हें देखकर आप भी इनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल का सिंगिंग टैलेंट लोगों को दीवाना बना रहा है, जिन्हें देखकर आप भी इनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

म्यूजिक हर दौर के साथ बदलता रहा है. एक वक्त था जब बहुत कम म्यूजिक के साथ गाने के बोल सुने जाते थे. धीरे-धीरे म्यूजिक और बोल की आवाज बराबर हुई. कभी क्लासिकल आया, तो कभी पॉप सॉन्ग आए और अब रैप सॉन्ग का जमाना है. बड़े-बड़े सिंगर्स रैप सॉन्ग गाकर अपनी पहचान बना रहे हैं, जो युवाओं को भी खूब पसंद आ रहे हैं. पॉप कल्चर का एक नया हिस्सा बन चुके इन गानों में स्टेज, पहनावा, सिंगर का स्वैग और स्टाइल सब मायने रखता है. ऐसे दौर में युवक-युवती की एक जोड़ी बिना किसी साजो सामान के जबरदस्त गाने गा रहे हैं, जो इंस्टाग्राम पर गजब तरीके से वायरल हैं और लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं.

ढोलक के साथ रैप

कॉमेडी इन मीम्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवक-युवती दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शख्स ढोलक बजा रहा है और युवती गाना गा रही है. गाने के बोल हैं… ‘मैं तन्ने सु प्यारी तेरी तू प्यारा मेरा, मैं तेरी गिरी तू छुआरा मेरा’. वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवती पूरे एक्सप्रेशन और एक्शन के साथ ये गाना गा रही हैं और युवक ढोलक से थाप दे रहा है. बीच में वो रैप गाना शुरू कर देता है. ‘बस मेरा नाम ले तू सुबह शाम, एक दिल और दो जान. बेबी बेबी तू कहवे, बुरा तू करे सारा काम.’ इतना गाकर वो रुक जाता है और इसके आगे फिर युवती गाना गाने लगती है.

यहां देखें वीडियो

‘टोनी कक्कड़ से बेहतर है रैप’

इस गाने को अब तक 74 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘इसके पास संसाधन नहीं है, लेकिन ये टोनी कक्कड़ से ज्यादा अच्छा गा रहा है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘इसकी ढोलक में सच में वाइब है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘छोरे ने रैप तो बहुत ही तगड़ा गाया है.’ कुछ यूजर्स ने उंगलियों से बढ़िया का जेस्चर दिखाने वाले इमोजी को शेयर कर इनकी तारीफ की है.

ये भी देखेंः-गुलाबी साड़ी वाली ने Rat snake के साथ बनाई रील

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.