साल 2001 में आई सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर सफल फिल्मों में से एक है. साल 2023 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी गदर 2 आई
साल 2001 में आई सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर सफल फिल्मों में से एक है. साल 2023 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी गदर 2 आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई हासिल की. वहीं अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया. वहीं अब गदर 3 की तैयारी करने में मेकर्स जुट गए हैं. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत में गदर 3 को लेकर अपडेट दिया था कि जल्द फिल्म काम पर शुरू होगा. वहीं सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा फिल्म का हिस्सा होंगे. इसी बीच NDTV से खास बातचीत में नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि वह गदर 3 में विलेन क्यों नहीं बनेंगे.
नाना पाटेकर ने कहा, मैं विलेन का रोल करूंगा नहीं और करूंगा तो मुझे कोई पीटेगा. सनी पीटेगा तो आप देख पाओगे. वहीं उत्कर्ष शर्मा कहते हैं कि हम भी नहीं देख पाएंगे. आगे नाना कहते हैं, वो तो होगा नहीं लेकिन अनिल शर्मा के साथ दूसरी फिल्म कर रहे हैं. पेड्यूलम नाम है.
गौरतलब है कि एक्शन थ्रिलर फिल्म गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का बजट 60 करोड़ का था. लेकिन फिल्म ने 625.54 करोड़ भारत में कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके चलते यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. इसके चलते फैंस को गदर 3 का भी बेसब्री से इंतजार है.
गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज के बाद से अनिल शर्मा और उनके राइटर्स की टीम गदर के तीसरे पार्ट के लिए विचार कर रही है और आखिरकार उन्होंने सीक्वल के लिए बेसिक आइडिया मिल गया है. फ्रैंचाइजी की दुनिया की तरह यह भी भारत-पाक के बैकड्रॉप पर होगी. हालांकि इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
UPSC रिजल्ट 2024 में राजस्थान के होनहारों ने लहराया परचम, इतने उम्मीदवारों ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
मैं भारत की धरोहर और परंपरा को देखकर चकित हूं: जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
IAS टॉपर शक्ति दुबे ने कैसे की थी तैयारी, घरवालों का कैसा था सपोर्ट, NDTV से इंटरव्यू में कही दिल की बात