January 22, 2025
गरीबी कुछ भी कराती है... दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया

गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया​

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने इस समस्या को लोगों के बीच फिर से चिंता और चर्चा का विषय बना दिया है. जिसपर लोग कमेंट में जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने इस समस्या को लोगों के बीच फिर से चिंता और चर्चा का विषय बना दिया है. जिसपर लोग कमेंट में जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

दिल्ली का हाल किसी से छिपा नहीं है. वैसे तो ये देश की राजधानी है, लेकिन इस शहर का हाल देश के सभी शहरों से कहीं ज्यादा बुरा है. जहां एक तरफ दिल्ली वासी प्रदूषण से परेशान रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बहुत से ऐसे इलाके भी हैं, जहां आए दिन लोगों को नल से गंदा पानी आने की समस्या भी झेलनी पड़ती है. दिल्ली में बहुत से गटर और नाले हैं जो गंदगी से भरे हैं, बल्कि ये कहिए कि इनकी वजह से अच्छे इलाके में भी गंदगी फैलती है. जिन्हें बहुत ज्यादा सफाई की जरूरत है. दिल्ली में बढ़ती आबादी और बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ गंदगी भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

अब इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने इस समस्या को लोगों के बीच फिर से चिंता और चर्चा का विषय बना दिया है. जिसपर लोग कमेंट में जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रही ये तस्वीर जहां एक तरफ लोगों को बेहद चिंताजनक लग रही है. वहीं दूसरी तरफ लोग गरीबी को भी श्राप बता रहे हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गंदगी से भरे नाले के बीच एक शख्स सफेद रंग के बाथटब के अंदर खड़े होकर नहाते हुए दिख रहा है. इस नजारे ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को झकझोर कर रख दिया है. इतना ही नहीं, लोग फोटो को देख गरीबी को एक बड़ी बीमारी बता रहे हैं.

A man takes bath as the water leaks from a pipeline on a smoggy morning in New Delhi, India
byu/jinxiyu inUrbanHell

इस तस्वीर को रेडिट पर r/UrbanHell पर @jinxiyu नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- भारत के नी दिल्ली में धुंध भरी सुबह में पाइपलाइन से पानी रिसने के कारण एक शख्स नहा रहा है. इस पोस्ट को अबतक ढाई हज़ार से ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया है. जिसमें वह तस्वीर पर अपनी चिंता ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह दुखद और निराशाजनक है. दूसरे यूजर ने लिखा- जब आप सोचते हैं कि आपका जीवन कठिन है… तीसरे यूजर ने लिखा- यह सबसे निराशाजनक चीज़ है जो मैंने पूरे दिन में देखी है.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.