गाजियाबाद पुलिस को आज सुबह 7 बजे के करीब एक मकान की तीसरी मंजिला में आग लगने की सूचना दी गई थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में 1 महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई है.
गाजियाबाद में कंचन पार्क में एक मकान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार मकान के दूसरे फ्लोर में आग लगी है. आग लगने के समय तीसरे फ्लोर पर कुल 8 लोग थे. जिसमें से 4 को बचाया गया है. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घर की दीवार को तोड़कर लोगों को बचाया गया. आग पर काबू पाने से बाद एक महिला और तीन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार तीन मंजिला मकान के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी. आग संभवतः शोर्ट सर्किट से लगी है. तीसरे फ्लोर पर आठ लोग रहते थे. दूसरी मंजिल से उठी आग की लपटों की वजह से लोग घर से बाहर नहीं आ सके. आठ में से चार की मौत, बाकी चार लोगों को भी आग की वजह से चोटें आई हैं. मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. तीनों बच्चों की उम्र दस साल से कम है. मकान शाहनवाज़ का है. आग में झुलसे अन्य लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE: उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को नई पहचान, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
वर्ल्ड प्री-एक्लेम्पसिया डे: गर्भावस्था में ‘साइलेंट किलर’ से सावधान, विशेषज्ञ से जानें लक्षण और बचाव
इटावा में बिजली विभाग का अजीब कारनामा, गर्मी से राहत के लिए सुंदरकांड और भंडारा