मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने और कुछ जगहों पर घने कोहरे का अनुमान जताया है तो दक्षिण भारत में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
देश के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को अगले कुछ दिनों तक सर्दी, बारिश और कोहरे के कहर से जूझना होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने जहां उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है, वहीं पर कई राज्यों में सुबह के वक्त घना कोहरा (Dense Fog) छा सकता है. हालांकि दक्षिण भारत के मौसम को लेकर आईएमडी का अनुमान बिलकुल उलट है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु में 5 दिनों तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में अवदाब के कारण अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है. यह अवदाब श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से रामनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.
Rainfall Warning : 26th November 2024
वर्षा की चेतावनी : 26th नवंबर 2024
Press Release Link (25-11-2024): https://t.co/yOBxb6dPp3#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #Kerala #AndhraPradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @tnsdma… pic.twitter.com/mYxMnPLcFb
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2024
कुड्डालो, मयिलादुथुराई जिलों और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और समीपवर्ती पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना अवदाब पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और नागपट्टिनम और पुडुचेरी के पास बना हुआ है.
पूर्वोत्तर में भी बारिश का अनुमान
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि 26 से 29 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और पुडुचेरी और 26-27 नवंबर को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
साथ ही 26-27 नवंबर को तटीय तमिलनाडु और पुदुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही 28 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 29 और 30 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
विभाग का अनुमान है कि 26-28 नवंबर के दौरान केरल और माहे में तो 26-29 नवंबर के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 28 और 29 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 28 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
सुबह के वक्त आ सकता है घना कोहरा
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देश के कुछ राज्यों में घना कोहरा छा सकता है. विभाग का अनुमान है कि 26 से 30 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं 28-30 नवंबर को पंजाब-हरियाणा तो 28 नवंबर से एक दिसंबर के मध्य उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्त घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 26-30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #HimachalPradesh@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia… pic.twitter.com/5GUSWFD80X
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2024
न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है. साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है तो अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने