एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. इस हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. आसपास का इलाका आग की चपेट में आ गया है और एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
#BREAKING : गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट गंभीर रूप से घायल#Gujarat pic.twitter.com/dezBgCwJp1
— NDTV India (@ndtvindia) April 2, 2025
विमान क्रैश होने के बाद का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है. आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. साथ ही विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे हैं. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
डेलू ने कहा, “हादसे से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अभी भी लापता है. क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है.
NDTV India – Latest
More Stories
उड़ने की आशा में पलटी सचिन और साइली की किस्मत, कंवर ढिल्लों ने बताया क्या होगा शो में आगे!
वक्फ बिल मंजूरी के बाद शाहीन बाग से संभल तक बढ़ाई गई सुरक्षा, जुमे की नमाज पर कहां कैसे बंदोबस्त
Ashtami- Navami 2025 Hawan Shubh Muhurat: कब है अष्टमी और नवमी? जानें हवन का शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपी